नेचुरल स्टार नानी की फिल्म दसरा का ट्रेलर रिलीज

लखनऊ।  नेचुरल स्टार के नाम से मशहूर नानी की आने वाली फिल्म ‘दसरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित ‘दसरा’ दर्शकों को सिंगरेनी कोयला खानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष को दर्शाएगी । नानी ने कहा, “सिनेमा की दुनिया अब पहले की तरह अधिक इंक्लूसिव और एक्सपैंडिंग होती जा रही है। अब नार्थ फिल्म या साउथ फिल्म का कॉन्सेप्ट नहीं रहा। यह भारतीय दर्शकों के लिए एक भारतीय फिल्म है। मैं दर्शकों द्वारा दिए जा रहे प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।

निर्देशक श्रीकांत ओडेला ने कहा, मैंने दसरा को रॉ और रियल होने की कल्पना की थी और हम देश भर के दर्शकों के समक्ष उस प्रामाणिकता को लाकर बेहद खुश हैं। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है, साथ ही इमोशनल भी, यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। निर्माता सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी का मानना है कि, दसरा उन लोगों के जीवन और संघर्ष को दर्शाती है जो मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और यह देखते हुए कि लखनऊ को ‘भारत के हृदय स्थल’ के रूप में जाना जाता है। इसलिए ट्रेलर लॉन्च के लिए इसे बेहतर जगह कोई और नही थी। सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी द्वारा निर्मित ‘दसरा’ में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार नज़र आयेंगे। श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित, संतोष नारायणन द्वारा संगीतबद्ध और सथ्यन सूर्यन आईएससी द्वारा छायांकित यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी।

‘दशहरा’ की कहानी

टीज़र के अंत में हम नानी को यह कहते हुए सुनते हैं, ‘ब्लडी, मुझे परिणामों की परवाह नहीं है। चलो पूरे झुंड को नीचे ले जाते हैं।’ उन्हें हाथ में कुल्हाड़ी लेकर धीमी गति से दौड़ते देखा जा सकता है। टीजर के आखिरी शॉट में नानी अपने ही अंगूठे का किनारा काटकर खून लेकर अपने माथे पर लगाते हैं। सीन्स के आधार पर फिल्म ऐसा लग रहा है कि इसमें बहुत हिंसा होगी। फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला (Shrikant Odela) ने किया है और इसमें कीर्ति सुरेश, साई कुमार और शाइन टॉम चाको भी हैं।

सबने रिलीज किया टीजर

SS राजामौली ने डिजिटल रूप से टीज़र रिलीज किया। बाकी के बेहतरीन एक्टर्स जैसे धनुष, शाहिद कपूर, दुलकर सलमान और रक्षित शेट्टी ने भी अपनी-अपनी भाषाओं में टीज़र शेयर किया। दशहरा श्रीकांत ओडेला (Dussehra Shrikant Odela) की निर्देशित है और इसमें कई कलाकार हैं, जिसमें साई कुमार, समुथिराकानी और ज़रीना वहाब लीड रोल्स में हैं। फिल्म के लिए संगीत संतोष नारायणन ने दिया है और लक्ष्मी वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के सुधाकर चेरुकुरी ने बनाया है। यह फिल्म 30 मार्च, 2023 को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

नानी की सबसे बड़ी फिल्म

पिछले फरवरी में फिल्म के लॉन्च के दौरान, नानी ने इसे एक फिल्म की शुद्ध कच्ची, देहाती और एड्रेनालाईन-रश कहकर बताया था। यह फिल्म तेलंगाना (Telangana) में गोदावरीखानी के पास सिंगरेनी कोयला खदानों के खिलाफ है। नानी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने हाल ही में एक कहा था कि दशहरा उनके लिए एक करियर-बेस्ड फिल्म होगी। उन्होंने कहा, ‘कई लोगों के लिए जिन्होंने कहा है कि मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर काम नहीं करता, यह जवाब होगा। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिससे मुझे काफी उम्मीदें हैं और मुझे यकीन है कि दर्शक निराश नहीं होंगे।’

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More