Told The Pain: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पिता पर यौन शोषण समेत कई आरोप लगाए

महिलाओं-लड़कियों के अधिकारों पर खुलकर बोलने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया। स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर ही यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ‌जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं और बहस का दौर शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में मालीवाल ने कहा, जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन शोषण किया था। वह मुझे मारते थे, मैं पलंग के नीचे छिप जाती थी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे। इसकी वजह से मैं अपने ही घर में डर कर रहती थी। वो बिना वजह मुझे पीटते थे, चोटी पकड़कर सर दीवार पर टकरा देते थे। डर की वजह से मैंने कई रातें तो बिस्तर के नीचे छिपकर बिताई हैं।

स्वाति ने शनिवार को दिल्ली में डीसीडब्ल्यू अवॉर्ड्स कार्यक्रम में अपना दर्द बयां किया। दिल्ली महिला आयोग के अवार्ड्स कार्यक्रम को लेकर पूछे गए एक मीडियाकर्मी के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, जी काफी भवुक तो हुई, क्योंकि जो सारे के सारे अवार्डी हैं, वो सारे पॉवरफुल स्टोरीज तो है हीं और उन्होंने बहुत ही संघर्ष किया है। मेरे अपने फादर मेरा यौन शोषण करते थे, जब मैं छोटी थी। बहुत मारते थे, बहुत पीटते थे। जब वो घर में आते थे, तो बहुत डर लगता था। मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और पूरी रात प्लानिंग करती थी कि किस प्रकार महिलाओं को उनका हक दिलाऊंगी और इस तरीके के आदमी जो महिलाओं के साथ शोषण करते हैं, बच्चियों के साथ शोषण करते हैं, उनको सबक सिखाऊंगी। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है और तभी उसके अन्दर एक ऐसी आग जागृत होती है, जिससे कि वो एक सिस्टम हिला देता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ।

Delhi

आज सुबह दिल्ली के कई स्कूलों में बम होने की PCR कॉल

कल मंगलवार को दिल्ली के एक बड़े स्तर के चाइल्ड स्पेशल हॉस्पिटल में की गई थी बम होने की PCR कॉल इस तरह के PCR कॉल के मायने खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस की कई अन्य यूनिट दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक है ये खबर है \ये कोई साजिश है या किसी की शरारत? […]

Read More
Delhi Uncategorized

रवांडा नरसंहार की याद में जगमग हुआ कुतुबमीनार

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। अफ्रीकी देश रवांडा में साल 1994 में हुए खौफनाक नरसंहार की 30वीं बरसी पर वहां के लोगों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए भारत ने रविवार को ऐतिहासिक कुतुब मीनार को रवांडा के झंडे के रंग की रोशनी से जगमग किया। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि […]

Read More
Delhi

इंडिया समूह की रैली ‘भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ’ रैली: BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया समूह की लोकतंत्र बचाओ रैली को “भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली” करार दिया है और कहा है कि ‘मोदी हटाओ’ के लक्ष्य पर काम करने वाले विपक्ष का जनता के हित और देश का विकास से कोई सरोकार नहीं है। BJP […]

Read More