डीएम से शिकायत, आवास के लिए सचिव व प्रधान मांग रहे धन

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा प्रधानमन्त्री आवास

उमेश तिवारी

नौतनवां/महराजगंज। साहब! प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की सूची में नाम है। फिर भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रधान व सचिव धन की मांग कर रहे हैं। इस बारे में ब्लाक स्तर पर जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक उन्हें लाभ नहीं मिल सका। वह गरीब व पात्र हैं। उनका नए सिरे से सत्यापन कराते हुए आवास योजना से लाभान्वित किया जाए। ये बातें शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील क्षेत्र के पतरेंगवा के ग्रामीण रमेश, तारा, मुन्नी समेत अन्य महिलाओं ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कही। उनका कहना था कि जिनके पास पक्के मकान हैं, उन्हें प्रधान व सचिव रकम लेकर आवास दे देते हैं।

डीएम ने मामले की जांच खंड विकास अधिकारी मिठौरा को सौंपी है। सदर तहसील के रामनगर में भूमि की पैमाइश कराने के लिए आवेदक विजय प्रकाश सिंह ने डीएम से मांग की। विजय ने बताया कि नौ दिसंबर 2022 को उन्होंने एसडीएम सदर को पत्र देकर पैमाइश कराने की मांग की थी, मगर अब तक पैमाइश नहीं हुई। विजय की शिकायत पर डीएम ने शरारत करने वाले तत्वों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। सदर तहसील के ही ग्राम सोनवल के रहने वाले गिरिजेश गुप्ता ने खलिहान की भूमि पर एक व्यक्ति की ओर से जबरिया मिट्टी गिराने की शिकायत की। कहा कि मामले में एसडीएम ने वीडियो भी मांगा, मगर देने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई। डीएम ने पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा।

क्या कहते हैं अन्य फरियादी

धनेवा के रहने वाले फरियादी वेदव्यास ने कहा कि गांव पर ही भूमि की पैमाइश कराने की मांग के लिए वह लेखपाल से लेकर एसडीएम तक चक्कर लगा चुके हैं, मगर न्याय नहीं मिल सका। पनियरा ब्लाक के अकटहिया के रहने वाले रामलाल ने कहा कि वह अपनी भूमि की पैमाइश के लिए डेढ़ वर्ष से अधिक समय से परेशान हैं, मगर उनकी समस्या दूर नहीं हो सकी है।

समाधान दिवस में आए 178 मामले, 21 का निस्तारण

डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील में आयोजित जिला स्तरीय समाधान दिवस में 37 मामले आए। पांच मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। नौतनवां तहसील में एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में आए 29 मामलों में से चार का निस्तारण कर दिया गया। निचलौल तहसील में एसडीएम रामसजीवन मौर्य की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में आए 10 मामलों में एक का निस्तारण हुआ। फरेंदा में उप जिलाधिकारी मदनमोहन वर्मा की अध्यक्षता मेंं हुए समाधान दिवस में आए 102 मामलों में से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस प्रकार चारों तहसील में आए 178 मामलों में 21 का मौके पर निस्तारण हुआ।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More