बेशकीमती ज़मीनों की लालच में बह रहा खून

जमीन कारोबारी धर्मेंद्र हत्याकांड ने एक बार फिर किया पुराने जख्मों को ताज़ा


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। यूपी की राजधानी में बेशकीमती ज़मीनों को लेकर विवादों में आए दिन खून बह रहा है। माफिया, सफेदपोश, उद्योगपति व करोड़पति ही नहीं आम आदमी भी मोटी कमाई के चक्कर में जमीन के कारोबार से जुड़ गया है। प्रापर्टी के कारोबार में खून खराबे के पीछे किसी हद तक पहुंच और संबंधित विभाग भी जिम्मेदार है। दरअसल जमीन विवाद का मामला खाकी के पास पहुंचने के साथ ही खेल शुरू हो जाता है।

पलड़ा उसी का भारी होता है जिसकी जेब…

काकोरी क्षेत्र के बेहटा निवासी धर्मेंद्र पाल की हत्या ने शहरी क्षेत्र सटे ग्रामीण इलाकों की कीमती जमीनों को लेकर विवाद के मामलों को एक बार फिर से हवा दे दी है। कहावत नहीं बल्कि हकीकत है कि गुरु – गुरु चेला शक्कर यह कहावत धर्मेंद्र पाल हत्याकांड में सटीक बैठ रही है। उनके साथियों ने ही इस लिए मौत की नींद सुला दिया क्योंकि उन्होंने जिन लोगों से जमीन बेचने और खरीदने का तरीका सीखा था, कुछ दिनों बाद उनसे आगे निकल गया था। काकोरी क्षेत्र के बेहटा निवासी धर्मेंद्र पाल हत्याकांड की बात नहीं इससे पहले भी यानी आठ फरवरी वर्ष 2014 काकोरी के हाजी कालोनी में सपा नेता हाजी कमाल सिद्दीकी की जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें

बेशकीमती ज़मीनों की लालच में बह रहा खून

कॉलोनी में कमाल हाजी ने प्लाटिंग की थी, जिसमें 35 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से 1800 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री रुबीना नाम की महिला के नाम की थी। प्लाट खरीदने के बाद रुबीना परिवार के साथ देहरादून चली गई। उधर हाजी कमाल ने प्लाट पर बाउंड्री करा गेट लगा दिया था। लेकिन काफी समय बीतने के बाद जमीन की कीमत बढ़ी कि हाजी कमाल की नीयत ख़राब हो गई थी। जमीन विवाद में खून खराबे का चलन आज से नहीं काफी दिनों से चला आ रहा है और कईयों लोगों की जानें भी जा चुकी हैं।

काकोरी क्षेत्र के बेहटा निवासी धर्मेंद्र पाल हत्याकांड के पहले भी राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के पस्तरा गांव में जमीन कारोबार के विवाद में तैयब नाम के शख्स ने बेटे इमरान के साथ मिलकर लाइसेंसी बंदूक से भतीजे फुरकान के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया था। 6 नवंबर 2013 को माल क्षेत्र में जमीन विवाद में संतोष नाम के शख्स ने भाड़े के बदमाशों से अपने चाचा पूर्व प्रधान लक्ष्मी नारायण रस्तोगी की हत्या कर दी।
यह तो बानगी भर है और भी कई लोगों की जानें जमीन विवाद में जा चुकी हैं।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More