मुरलीधरन ने सिंगापुर में सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की

शाश्वत तिवारी

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर में थे जहाँ उन्होंने सिंगापुर के स्मारक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की, प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक के दौरान चुनाव प्रक्रिया में प्रवासी भारतीयों की भागीदारी पर चर्चा की, सिंगापुर के दूसरे विदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद मलिकी उस्मान से मुलाकात की, साथ ही अन्य मंत्रियों से भी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन का सिंगापुर दौरा, प्रवासी भारतीयों की भागीदारी पर की चर्चा।

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि सिंगापुर में सामुदायिक संघों के प्रतिनिधियों से मिलकर खुशी हुई। इसने मुझे उनकी जरूरतों और चिंताओं को समझने का एक उपयोगी अवसर दिया। विदेशों में भारतीय समुदाय का कल्याण और भलाई भारत सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। प्रवासी भारतीयों के साथ यहां एक बैठक के दौरान एक सवाल के जवाब में मुरलीधरन इस बात पर सहमत हुए कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने में सक्षम होना चाहिए।

हालांकि, उन्होंने कहा कि यह अंततः चुनाव आयोग द्वारा ही इसका फैसला किया जाना है। गौरतलब है कि दुनिया भर में भारतीय मूल के 3.4 करोड़ लोग फैले हुए हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन देशों में भारत के लिए सेतु मानते हैं। इससे पहले दिन में मुरलीधरन ने सिंगापुर के दूसरे विदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद मलिकी उस्मान से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने द्विपक्षीय वार्ता के हिस्से के रूप में द्विपक्षीय मुद्दों, हरित ऊर्जा, स्टार्टअप और फिनटेक पर चर्चा की। इसके अलावा प्रतिभाशाली और कुशल भारतीय जनशक्ति और सिंगापुर की प्रगति में वे जो भूमिका निभा सकते हैं उस पर भी चर्चा की गई। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More