जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया महाशिवरात्रि पर्व की ब्यवस्था का बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर एवं बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण

श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा है प्राथमिकता:डीएम

नन्हें खान

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत आज रुद्रपुर स्थित बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर एवं मझौलीराज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी आज अपराह्न रुद्रपुर तहसील क्षेत्र बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। वहाँ उन्होंने मंदिर प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों से संवाद कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आने एवं जाने का मार्ग स्पष्ट रूप से चिन्हाकित होना चाहिए एवं उसके संकेतक निर्धारित स्थानों पर लगे होने चाहिए।

प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मंदिर के बाहर बने सरोवर की सफाई कराने का भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात किये जा रहे हैं। मेला स्थल पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से प्रत्येक संवेदनशील पॉइंट का निरीक्षण किया एवं पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपूर्ण मेला स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं।

ट्रैफिक रूट भी तैयार कर लिया गया है। पुलिस के कई जवान सादी वर्दी में भी गश्त करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला सीओ पंचम लाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मझौलीराज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। वहाँ उन्होंने मंदिर के महंत के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत व्यापक विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि महाशिवरात्रि पर्व को श्रद्धालु पारंपरिक हर्षोल्लास एवं सुरक्षित तरीके से मनाएं। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम अरुण कुमार ईओ मझौलीराज पंकज कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More