चुनाव लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा, न हो कोई गड़बड़ी: सत्येन्द्र कुमार

उमेश तिवारी


महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में उप्र विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन-2023 के निर्वाचन के सकुशल संपादन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय को मतदान प्रक्रिया के संदर्भ में प्रशिक्षित किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व मतदानकार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए सभी अधिकारी व मतदानकार्मिक प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और किसी प्रकार की शंका प्रश्न हो तो उसका समाधान कर लें। उन्होंने सभी लोगों को पीठासीन अधिकारी पुस्तिका का विस्तृत अध्ययन करने का निर्देश दिया, ताकि सम्पूर्ण प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें और मतदान के वक्त न सिर्फ स्वयं स्पष्ट रहें बल्कि किसी अन्य को भी शंका होने पर उसका समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी लोग समयसारिणी और निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन चुनाव के दौरान सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि सभी अधिकारी अनुभवी हैं और पंचायत चुनावों में मतपत्र से सफलतापूर्वक चुनाव करा चुके हैं। इसलिए इस चुनाव में भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी लोग उन बातों को विशेष तौर पर समझ लें जो बाकी चुनावों से इसमें अलग है, जैसे कि मतदान की एकल संक्रमणीय व्यवस्था। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को पुनः प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा और उम्मीद है कि दूसरे प्रशिक्षण के पश्चात किसी को भी किसी प्रकार का संदेह नहीं होगा।

अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने चुनाव की प्रक्रिया से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि चुनाव की प्रक्रिया स्पष्ट है और सभी लोगों को सुनिश्चित करना है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हो। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी सभी प्रकार के सुझाव व सलाह के लिए मौजूद हैं और किसी प्रकार की शंका होने पर उसे चुनाव के लिए बनाए गए वाट्स एप ग्रुप में डाल सकते हैं। प्रत्येक शंका का समाधान किया जाएगा।

इससे पूर्व जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उनके द्वारा उपस्थित लोगों को बैलेट बॉक्स को खोलने, बंद करने और सील करने का डेमो भी दिखाया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी को चुनाव के सारणी, मतदान के संदर्भ में चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया और विभिन्न अधिकारियों की चुनाव में भूमिका से भी अवगत कराया। बैठक में सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More