नेपाल ने ड्रैगन से दूरी ही समझी बेहतर? PM बनने के बाद सबसे पहले भारत आएंगे प्रचंड

उमेश तिवारी


काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ पीएम पद का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत भारत आएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द ही भारत की यात्रा करूंगा। इसके लिए राजनयिक स्तर पर तैयारियां जारी हैं।’ तीसरी बार प्रधानमंत्री बने प्रचंड ने आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास बालूवाटार में कहा, ‘संबंधित दूतावास मेरी यात्रा संबंधी तैयारियां कर रहे हैं।’ बहरहाल, नेपाल सरकार ने प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यात्रा कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

कम्युनिस्ट नेता प्रचंड को चीन का करीबी समझा जाता है। ऐसे में उनके PM बनने के बाद पहली विदेश यात्रा के तौर पर भारत को चुनने को काफी अहम माना जा रहा है। नेपाली विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम अपने समकक्षों के सहयोग से तिथि और विस्तृत कार्यक्रम के साथ-साथ यात्रा के एजेंडे को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की ओर से पद संभालने के बाद किसी पड़ोसी देश की यात्रा किया जाना एक सामान्य प्रक्रिया है। हम इसके लिए आंतरिक तौर पर हमेशा तैयार रहते हैं।’

पहली बार PM बने तो भारत नहीं चीन गए थे प्रचंड

प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकालों के दौरान भी भारत की आधिकारिक यात्रा की थी। प्रचंड ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के निमंत्रण पर पिछले साल जुलाई में भारत की यात्रा की थी। नेपाल के प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए पारंपरिक रूप से भारत जाते हैं, लेकिन प्रचंड 2008 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर पहले भारत जाने के बजाय ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए चीन गए थे। बहरहाल, प्रधानमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा की थी।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More