शोहरतगढ़ ब्लॉक परिसर में पाचवें दिन भी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहे ग्राम प्रधान

सिद्धार्थ नगर। ब्लाक परिसर शोहरतगढ़ में शुक्रवार को पाचवें दिन भी राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी एवं ग्राम प्रधान नेशनल मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम के विरोध में नारेबाजी जमकर की। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ नगर डॉ पवन मिश्रा की अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष शोहरतगढ़ जफर आलम ब्लाक उपाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज चौबे समेत सभी ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में नारा लगाते हुए जोर-जुल्म के टक्कर पे, संघर्ष हमारा नारा है-2… मोबाइल मॉनिटरिंग बंद करो-बन्द करो-2…, अधिकारी तेरी तानाशाही नही चलेगी-2…, आवाज दो- हम एक है। प्रधान संगठन जिन्दाबाद-2, प्रधानों का यह अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान -2 आदि नारे लगाए।विकास खण्ड शोहरतगढ़ के सभी ग्राम प्रधानों ने एन एम एम एस सिस्टम को तत्काल बंद किये जाने की मांग की है। सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुए इसके विरोध में प्रधानों द्वारा पिछले विगत चार दिनों से अनिश्चित कालीन धरना शोहरतगढ़ ब्लाक परिसर में दिया जा रहा है। प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा ने कहा कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर यह अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।

जनपद के कई गांव भारत नेपाल सीमा पर स्थित है। सीमा पर मोबाइल मॉनिटरिंग व्यवस्था होने की वजह से नेटवर्क की गंभीर समस्या रहती है और यहां पर लोग मोबाइल में नेटवर्क ना होने की वजह से अपना कार्य नहीं कर पाते हैं।ब्लॉक अध्यक्ष शोहरतगढ़ जफर आलम ने कहा कि भारत नेपाल सीमा से सटे सभी गांव से मोबाइल मोनिटरिंग की व्यवस्था तत्काल खत्म की जाए इसके अलावा प्रदेश स्तर पर उनकी जो मांगे हैं, उस पर अमल किया जाय। इसके साथ ही अन्य प्रधानों ने कहा कि सरकार प्रधानों के अधिकारों में लगातार कटौती करके ग्राम पंचायतों को कमजोर कर रही है। रोज नये नये तंत्र लागू करके परेशान कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान ब्लाक उपाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज चौबे,अजीज अहमद, सुनील सिंह,अजय कुमार चौधरी, अवनींद्र चौधरी आदि ग्राम प्रधानों ने भी संबोधित किया।

इस दौरान शौकी लाल, करम हुसेन, मोहम्मद आसिम उर्फ नैय्यर,अजय कुमार चौधरी, किस्मत अली, राजेन्द्र कुमार, सद्दाम हुसैन, राम मिलन चौधरी, श्रवण कुमार जायसवाल, यार मोहम्मद,जावेद आलम, पप्पू गुप्ता, राजनेत्र चौरसिया, अबरार अहमद, सिकंदर यादव, ओमप्रकाश यादव, सुभाष यादव, सुनील सिंह, पिंटू पटेल, राजेंद्र पाल, अजय चौधरी, विन्ध्याचल गिरी, गंगाधर मिश्रा, रामकुमार, विनोद शर्मा, घंश्याम, रिंकू सिंह, जीवन श्रीवास्तव, अब्दुल रसीद, अनिल पाण्डेय, जावेद, ओमप्रकाश यादव, पवन कुमार, यार मोहम्मद,अजय चौधरी, अब्दुल अजीज, शिवलाल, सुनील यादव, रामदास, राजेन्द्र पाल, राजेन्द्र, अवनींद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More