सड़क सुरक्षा माह का हरी झंडी दिखाकर DM ने किया शुभारंभ

पांच जनवरी से चार फरवरी तक आयोजित किये जायेंगे विविध कार्यक्रम,


नन्हें खांन


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज एआरटीओ कार्यालय के निकट सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कर बताया कि सड़क सुरक्षा माह पांच जनवरी से चार फरवरी तक मनाया जाएगा। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे  इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त लोगों से यातायात नियमों का पालन स्वप्रेरणा से करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में औसतन 15 लोग प्रति घंटे सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। इनमें से अधिकांश युवा होते हैं।  सड़क दुर्घटना में किसी परिजन की असामयिक मृत्यु से परिवार को गहरे दुख से गुजरना पड़ता है।

इसलिए परिवार के बड़े-बुजुर्ग सुनिश्चित करें कि घर से युवा जब दोपहिया वाहनों से बाहर निकले तो हेल्मेट अवश्य लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें। सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं ड्राइविंग करते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि मार्ग में सड़क दुर्घटना में घायल कोई व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर अथवा क्षेत्र के संबंधित किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को दें। इससे उसकी जान बचाई जा सकती है।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि तेज गति से वाहन न चलाए। गलत तरीके से ओवरटेक न करें। हेडलाइट हाई बीम पर नहीं जलाएं। नींद, थकान एवं नशे की दशा में वाहन बिल्कुल न चलाये। अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि भारत में लगभग पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं प्रतिवर्ष होती हैं, जिनमें डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। थोड़ी सावधानी बरतकर एवं ट्रैफिक नियमों का पालन कर इनसे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को कम करने में पुलिस का सहयोग करें और सुरक्षित रहें।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना को कम करने में प्रशासन के साथ जन सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है। यदि लोग स्वप्रेरणा से ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। तो दुर्घटनाएं स्वतः कम हों जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई और गुड सेमेरिटन संजय पाठक को सम्मानित भी किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली को भी रवाना किया। इस अवसर पर CMO डॉ राजेश झा, अधीक्षण अभियंता जीएस वर्मा, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, अधीक्षण अभियंता  DIOS विनोद राय,  XEN PWD आरके सिंह, PTO अनिल तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More