नए साल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रिजर्व पुलिस बल के जवान रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नज़र


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। नए साल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा रिजर्व पुलिस बल के जवान भी चप्पे – चप्पे पर नज़र रखेंगे। इसके अलावा बाजारों, सिनेमा हॉल, मॉल व होटलों में भी नज़र रखी जा रही है। शहर की प्रमुख बाजारों, प्रतिष्ठित होटलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों के अलावा अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिंया ने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों पर आने जाने वालों पर नज़र रखी जा रही है। बाजारों के आसपास पिकेट व गश्त बढ़ा दी गई है। नए वर्ष के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर गहनता से नज़र रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

नए साल के मौके पर सुरक्षा के लिए लखनऊ जिले में 7900 पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा 16 कंपनी पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। जबकि इस दौरान धारा 144 लगा दी गई है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर रिजर्व पुलिस बल भी अलग अलग स्थानों पर तैनात किए गए हैं।

,,, हुड़दंग मचाया तो होगी जेल: संयुक्त पुलिस आयुक्त

नए साल के मौके पर जश्न मनाना महंगा पड़ सकता है। दोषी पाए जाने पर न सिर्फ डांट फटकार नहीं बल्कि जेल भी जाना पड़ सकता है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिंया ने इसकी रोकथाम के लिए राजधानी लखनऊ के सभी सर्किल अफसरों को निर्देश दिए हैं। लापरवाही सामने आने पर संबंधित थाने के स्टेशन अफसर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More