कडाके की ठंड से गरीबों, राहगीरों को बचने के लिये शहर भर में अलाव जलवा रहा :अखिलेश दास 

गर्मी में प्याऊ, कोरोना काल में भोजन, ऑक्सीजन, दवाएं, एम्बुलेंस की सुविधाएं भी उपलब्ध कराने में सक्रिय रहा फाउंडेशन

सेवा करना ही हमारा संकल्प है- विराज सागर दास


लखनऊ । ठंड की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं, उन्हे तलाश रहती है। कि किस तरह ठंड से बचा जा सके, ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब ठंड की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते ठिठुरते हुए रात बिताने के लिये मजबूर रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल के वितरण व अलाव आदि की व्यवस्था कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। लखनऊ शहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास मानव सेवा में सदैव सक्रिय रहते थे। आज उनके सुपुत्र बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उप्र बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर जनसरोकार व मानव सेवा में पूरी तन्यमता के साथ जुड़े हुए हैं। गर्मियों में मिष्ठान के साथ लगने वाले उनके प्याऊ राहगीरों की प्यास बुझाते रहते है।

तो कोरोना काल मे जब हर तरफ अफराकृतफरी की हालत थी तब वह गम्भीरता व शांतभाव से मरीजों को घर से अस्पताल पहुचाने में एम्बुलेंस उपलब्ध कराते नजर आते आते थे, संक्रमितों व उनके परिजनों को भोजन की व्यवस्था के साथ मोहल्लेकृमोहल्ले गलीकृ गली सैनिटाइजर कराने में उनकी सक्रियता देखते बनती थी। वही भीषण ठंड से बचने के लिये शहर के हर गली मोहल्ले चौराहे पर अखिलेश दास फाउंडेशन के अलाव लोगो को ठंड से बचाव में बड़ी भूमिका अदा कर रहे है। इसी क्रम में शहर में नाका चौराहा, क्विन मैरी अस्पताल, मेडिकल कालेज एवं ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार, लॉरी कार्डिओजॉजी, बलरामपुर अस्पताल, यूपी प्रेस क्लब, होटल अवध क्लार्क के सामने, हनुमान सेतु मंदिर, लोहिया अस्पताल के रैन बसेरा, वॉयस ऑफ लखनऊ के बाहर, टाईम्स ऑफ इण्डिया चौराहा, सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार, विक्रमादित्य कोठी, विशिष्ट अतिथि गृह, योजना भवन, पुराना किला, उदयगंज सब्जी मंडी, उदयगंज चौराहा, जनता टेंट हाउस कैंट रोड़ चारबाग रेलवे स्टेशन तथा कुली अड्डा, चारबाग बस स्टैण्ड, न्यू बस्ती आकाशवाणी, कैंट रोड़, चुटकी भंडार, सरकारी अस्पताल हो निजि नर्सिंग होम आपको हर तरफ अखिलेश दास फाउंडेशन और विराज सागर दास की ठंड से गरीबो, राहगीरों को राहत देने के हेतु अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास मौसम परिवर्तन के साथ गरीबो के लिये समय पूर्व योजना बनाकर काम शुरू करते थे। उनके पदचिन्हों पर आज उनके सुपुत्र चलकर जनसेवा के पुनीत कार्यों में जुटे रहते है। उनका कहना है कि मेरे हृदय को प्रसन्नता होती है। जब हम अपने परिवार या पिता के पदचिन्हों व परम्पराओ का अनुसरण कर जनसरोकार के कार्यों में सहभागी बनते है।  विराज सागर दास ने कहा कि सेवा करना ही हमारा संकल्प है।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More