रेलवे पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नितिन गुप्ता


कानपुर । गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कन्नौज द्वारा रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले व्यक्ति एवं रिसीवर की गिरफ्तारी के संबंध रेसुब पोस्ट कन्नौज के क्षेत्राधिकार में हो रही रेलवे ट्रैक फिटिंग्स की चोरियों की रोकथाम एवं पंजीकृत अज्ञात मामले के अनावरण हेतु वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब/ इज्जत नगर ऋषि पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं ससुआ रेसुब/इन एम. एस. खान के मार्गदर्शन मे एक व्यक्ति को दो जोड़ी जोगल प्लेट चोरी कर मोटरसाइकिल से ले जाते तथा रिसीवर को खरीदे गए माल रेल संपत्ति के साथ गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया।

रेलवे पुलिस ने तीन जोड़ी जोगल प्लेट कीमती ₹5492/- अन्य एक नग ट्रैक मेंटेनेंस में उपयोग आने वाली रिंच एक मोटरसाइकिल अपाचे UP 77 AJ 1006 को बरामद किया। अभियुक्त सुमित कुमार उर्फ बिट्टू उम्र 21 वर्ष पुत्र देशराज निवासी ग्राम मोहन पुरवा बिल्हौर जो कि पहले करीब ढाई साल ठेकेदार के माध्यम से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में रेलवे लाइन पर कार्य करने के दौरान रेलवे कार्यप्रणाली से भली-भांति वाकिफ है जो अपने पास ट्रेक फिटिंग टूल्स तथा रेलवे कर्मचारी की ड्रेस रखता है।

 

जिसके इस्तेमाल से आम लोगों में अपनी पहचान छुपाते हुए। मोटरसाइकिल से रेलवे कर्मचारियों की रैकी कर सुनसान जगह में ट्रेक टूल्स चाभी/रिंच से जोगल खोलकर अपने परिचित रिसीवर मोहम्मद यूसुफ उर्फ राजन कबाड़ी उम्र 28 वर्ष पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी सरोजिनी नायडू नगर बिल्हौर कानपुर जिसकी जीटी रोड बिल्हौर में कबाड़ की दुकान है जिसपर कम कीमत पर चोरी का माल बेच देता था एवं दोनों लोग अवैध रूप से काली कमाई कर रहे थे। उक्त अभियुक्तों के खिलाफ कन्नौज आरपीएफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कन्नौज RPF प्रभारी निरीक्षक ओपी मीणा, उप निरीक्षक संजय कुमार हेंब्रम, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सागर, कान्स धर्मेन्द्र कुमार मीना, कांस्टेबल भगवान सहाय, सीकर मीना आदि लोग रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More