अयोध्या: CM का फरमान ताक पर, SDM और कोतवाल उड़ा रहे धज्जियां

SDM के इशारे पर दबंग कर रहे पीड़ित की जमीन पर कब्जा

इनायत नगर क्षेत्र का मामला


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। CM योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक के तमाम हिदायतों के बावजूद यूपी में तैनात राजस्व विभाग के आलाधिकारी व स्थानीय पुलिस चंद रूपयों के खातिर दूसरों की जमीन पर कब्जा कराने से ज़रा भी परहेज़ नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अयोध्या जिले के इनायत नगर थानाक्षेत्र स्थित तारडी उर्फ तरौली गांव का प्रकाश में आया है, जहां एक पक्ष के लोगों ने SDM, कानूनगो, लेखपाल व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से दूसरे पक्ष की जमीन पर कब्जा कर रहें हैं।

पीड़ित सारीब सिद्दीकी के मुताबिक खसरा नंबर 261 जो 150 साल पुरानी बाग़ है, जिसपर पड़ोस में रहने वाले मसरुर अहमद पुत्र मसूद उपरोक्त जमीन पर जबरन कब्जा कर रहें हैं। आरोप है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

तरौली गांव निवासी सारीब ने बताया कि वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर है, इसके बावजूद मसरुर अहमद एसडीएम और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा करने के लिए आमादा है।

,,, दबंगई के बल जमीन पर कब्जा,,

वह कमजोर है। उसके पास न धन है ना ही बल। मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित सारीब सिद्दीकी का कहना है कि उनकी पुस्तैनी बाग है, जिसे वहीं के रहने वाले मसरुर अहमद SDM अमित जायसवाल और दरोगा अक्षय पटेल की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा कर लिया है। आरोप है कि वह कई बार SDM और स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोतवाल यह बात कहकर टरका दिया कि एसडीएम का फरमान है कि जमीन पर कब्जा रुका तो ठीक नहीं होगा।
फिलहाल पुलिस अपनी जमीन पाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है।

Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More