मोदी योगी सरकार की योजना पर पलीता लगा रहे अफसर!

गरीबों के मुफ्त राशन से कोटेदार भर रहे पेट!


 राकेश यादव


लखनऊ। देश एवं प्रदेश की मुफ्त राशन वितरण की योजना पर अधिकारी पलीता लगा रहे है। इस योजना से गरीबों का पेट भरे या न भरे लेकिन कोटेदारों को पेट जरूर भर रहा है। कोटेदार गरीबों को मुफ्त वितरित किए जाने वाले राशन के लिए भी पैसे वसूल किया जा रहे है। गरीबी रेखा से नीचे के कार्डधारकों से कोटेदार राशन के ट्रांसपोट्र व लेबर के नाम पर प्रतिकार्ड 20 रुपये खुले आम वसूल कर रहे है। यह सच राजधानी के कई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर आसानी से देखा जा सकता है।

मामला प्राधिकरण की कानपुर रोड योजना की आशियाना एवं एलडीए कालोनी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में देखा गया है। एलडीए सेक्टर-एच स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कार्डधारकों का कहना है कि माह में दो बार राशन वितरित किया जाता है। एक बार राशन पैसा लेकर दिया जाता है दूसरी बार का राशन मु$फ्त दिए जाने की व्यवस्था है। कार्डधारकों का आरोप है कि मुफ्त राशन वितरण करने के दौरान कोटेदार ट्रांसपोटेशन व मजदूर के खर्च की बात कहकर खुलआमें राशन के लिए प्रत्येक कार्डधारक से 20 रुपए प्रतिकार्ड मांगते है। पैसा नहीं देने पर कई कार्डधारकों को वापस तक दिया जाता है।

इसी प्रकार आशियात्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भदरुख एवं तोंदेखेड़ा गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में जमकर धांधली की जा रही है। भदरुख गांव के निवासी कार्डधारको का आरोप है कि कोटेदार के कोटेदार जमकर घटतौली कर रहा है। 10 किलो गेहूं और पांच किलों चावल की मापतौल कराने पर वह काफी कम निकलता है। इसकी शिकायत करने पर कोटेदार कार्डधारकों से अभद्रता-गाली गलौच पर उतारू हो जाता है। इसकी शिकायत एआरओ तक से की गई लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इन इलाकों में भी मुफ्त राशन वितरण के लिए वसूली की जा रही है। यह हाल सिर्फ इन्हीं क्षेत्रों का नहीं है राजधानी के अधिकांश क्षेत्रों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के कोटेदार मुफ्त राशन के नाम पर खुलेआम वसूली कर रहे हैं। हकीकत यह है कि बेलगाम कोटेदारों पर विभागीय अफसर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

शिकायत नहीं सुनते DSO

कोटेदारों की घटतौली व अवैध वसूली को लेकर जब राजधानी के जिलापूर्ति अधिकारी (DSO) सुनील सिंह का कहना है कि कोटदारों को मुफ्त राशन वितरण के दौरान किसी भी प्रकार से पैसा लिया जाना अवैध है। उन्होंने बताया कि उन्हें जो शिकायत मिलती है उस पर कार्यवाही की जाती है। कार्डधारकों का आरोप है कि शिकायतों को सुना ही नहीं जाता है।

 

Raj Dharm UP

बड़ी घटना से पसरी सनसनी: पिता ने मां पत्नी सहित पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में हुई यह घटना ए. अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अपनों के हाथों अपनों का खून करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ, देवरिया और बाराबंकी जिले में हुई कई घटनाओं को […]

Read More
Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More