‘Salaam Venky’ released : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल लंबे अंतराल के बाद सिने पर्दे पर दिखाई दीं, मां-बेटे पर आधारित है फिल्म

नया लुक ब्यूरो


बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस काजोल काफी लंबे अंतराल के बाद सिनेमा के पर्दे पर दिखाई दीं। काजोल स्टारर ‘सलाम वेंकी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म मां-बेटे की कहानी पर आधारित है। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। साल 2005 में आई श्रीकांत मूर्ति के उपन्यास ‘द लास्ट हुर्रे’ पर आधारित फिल्म ‘सलाम वेंकी’ 24 साल के लड़के वेंकटेश की कहानी है। जो पल-पल अपने मौत की आहट महसूस करता है। इस फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान भी कैमियो में हैं।

वहीं आमिर खान के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है। बता दें कि आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद पहली बार किसी फिल्म में नजर आए हैं। एक्टर वत्सल सेठ ने काजोल की हालिया रिलीज ‘सलाम वेंकी’ की तारीफ करते हुए इसे एक “थॉट प्रवोकिंग इमोशनल” फिल्म बताया है।‌ उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग से काजोल और रेवती के साथ एक तस्वीर भी अपने इंस्टा पर शेयर की है। फिल्म में राजीव खंडेलवाल डॉक्टर की भूमिका में हैं तो अहाना कुमरा बतौर जर्नलिस्ट अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुई हैं, राहुल बोस ने वकील तो प्रकाश राज ने जज के किरदार बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है।

राजीव खंडेलवाल ने काजोल स्टारर फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का हिस्सा बनने पर एक भावुक नोट लिखा है। उन्होंने कहा, ऐसा बहुत बार नहीं होता है कि आप फिल्म का हिस्सा सिर्फ इसलिए बन जाते हैं क्योंकि आप बताई जा रही कहानी का हिस्सा बनना चाहते हैं। हम सब सुजाता और वेंकी की प्रेरक और सुंदर कहानी बताने के लिए एक साथ आए थे। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजोल ने अपने फैंस से इसे सिनेमाघरों में देखने की रिक्वेस्ट की है। एक्ट्रेस ने इसे लेकर ट्वीट किया, अपने लव्ड वंस को एक बड़ा सरप्राइज दें। इस वीकेंड में #SalaamVenky को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें।

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः … कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं नर्गिस

अपने संजीदा अभिनय के बूते हर मुकाम किया हासिल राज्यसभा सांसद तक बनी नर्गिस, लेकिन तीन मई को हुईं दुनिया से रुखसत मुंबई। नरगिस को अपने सिने करियर में मान-सम्मान बहुत मिला। उन्हें राज्यसभा सदस्य भी बनाया गया। अपने संजीदा अभिनय से सिनेप्रेमियों को भावविभोर करने वाली नरगिस तीन मई 1981 को सदा के लिये […]

Read More
Entertainment

111 साल पहले तीन मई 1913 को प्रदर्शित हुई थी पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र

लंदन, कोलंबो और रंगून में भी दिखाई गई थी भारत की यह पहली फिल्म तब से आज तक भारतीय सिनेमा जगत ने कर डाली बड़ी तरक्की मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र तीन मई 1913 को को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्माण दादा साहब फाल्के मूल नाम धुंडिराज […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More