CDO ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर, खामियों को दुरुस्त कराने का दिया निर्देश

बांसी। विकास खण्ड खेसरहा  क्षेत्र अंतर्गत धमौरा ग्राम पंचायत के टोला जामडीह (पुरवा) पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने निर्माणाधीन पिचमार्ग का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को अविलंब खामियों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया!  विधानसभा क्षेत्र बांसी अंतर्गत त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020 -21 में स्वीकृत कार्य चौरी गांव से पूरब जामडीह पुरवा से पचपेंड़वा होते हुए कपियवा तक लेपन कार्य का  निरीक्षण कार्य में शिथिलता व खामियों से संबंधित शिकायत के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शनिवार को किया  गया । उक्त सड़क का निर्माण कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा कराया जा रहा है । निरीक्षण के समय अरविन्द वर्मा, अधिशासी अभियंता, अंकुर वर्मा, सहायक अभियंता एवम विनोद शर्मा,अवर अभियंता उपस्थित रहे।  स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि स्वीकृत लंबाई 4.किलोमीटर के सापेक्ष कार्यदाई संस्था द्वारा 3.60 किलोमीटर में लेपन कार्य पूर्ण कराया गया ।

प्राक्कलन के अनुसार सड़क के दोनों तरफ 1.5 मीटर तक मिट्टी पटाई कार्य कराया जाना था! परन्तु कार्यदायी संस्था ने पटरी निर्माण को मानक के अनुसार नहीं कराया! जांच में पाया गया कि संस्था द्वारा कहीं कहीं 1.5 मीटर से कम मिट्टी डाला गया है! यही नहीं पुलिया और सड़क में बीच गैप है। बाढ़ क्षेत्र में बोल्डर कार्य भी कराया जाना है परन्तु अभी तक कार्य नहीं कराया गया । अपना बचाव करते हुए अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि बाढ़,वर्षा एवम जल जमाव के कारण कार्य बंद था, कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाएगा । अधिशासी अभियन्ता द्वारा कहा गया कि शीघ्र ही सभी कमियों को दुरुस्त कराते हुए कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा । CDO ने किनारे की  मिट्ठी को शीघ्र ही मानक के के अनुरूप 1. 5 मीटर बनवाने का निर्देश दिया । उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि प्राक्कलन के तहत निर्धारित मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य तय समय तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

 

Purvanchal

गोरखपुर में भू-माफिया का आतंकः अधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध परिवार पलायन को मजबूर

चार साल से न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं महर्षि श्रवण वेद विद्यापीठ के प्रबंधक मुख्यमंत्री के गृहजिले में आतंक मचा रहे हैं भूमाफिया, विद्यालय अपनी संपत्ति बेचकर छोड़ना चाहता है गोरखपुर खजनी तहसील के ग्रामसभा सांखडाड पांडे से संचालित होता है महर्षि श्रवण वेद विद्यापीठ विद्यालय की जमीन पर दबंगों का […]

Read More
Purvanchal

इंडिया गठबंधन की तरफ से जनता लड़ रही चुनावः दिग्विजय

मोदी झूठ बोलते हैं और तेजी से पल्टी भी मार लेते हैः सिंह यशोदा श्रीवास्तव महराजगंज। मोदी जितनी तेजी से हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरती भाषा का इस्तेमाल करते हैं,उतनी ही तेजी से पल्टी मार जाते हैं। अपनी सभाओं में वे कहते हैं कि कांग्रेस वाले हिंदू महिलाओं का मंगलसूत्र छीन कर ज्यादा बच्चे वालों को  […]

Read More
Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More