कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की मोदी की शिकायत

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव में बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आज चुनाव आयोग से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, रजनी पाटिल तथा रंजीत रंजन ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी के इशारे पर गुजरात चुनाव में बच्चों का शोषण किया जा रहा है। बच्चों को पार्टी विशेष से संबद्ध कपड़े पहना कर कहा जा रहा है। कि वे चुनाव में प्रचार करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने खुद कांग्रेस नेताओं से कहा है कि किसी भी स्थिति में बच्चों को चुनाव प्रचार में नहीं लगाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि इस काम में कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं और इस बारे में उन्होंने आयोग को वीडियो भी दिखाएं हैं और आयोग ने आश्वासन दिया है कि इस बारे में जरूर कदम उठाए जाएंगे।

पाटिल ने कहा कि बच्चों का इस तरह से इस्तेमाल कष्टकारक है। उन्होंने बच्चों के इस्तेमाल को घिनौना कदम बताया और कहा कि बाल अधिकार कानून के तहत इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए। रंजना रंजन ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी देश के बच्चों, बुजुर्गों तथा अन्य को संरक्षण देना है। लेकिन दुर्भाग्य से मोदी के साथ भाजपा का झंडा लिये बच्चे घूम रहे हैं।

Delhi

आज सुबह दिल्ली के कई स्कूलों में बम होने की PCR कॉल

कल मंगलवार को दिल्ली के एक बड़े स्तर के चाइल्ड स्पेशल हॉस्पिटल में की गई थी बम होने की PCR कॉल इस तरह के PCR कॉल के मायने खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस की कई अन्य यूनिट दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक है ये खबर है \ये कोई साजिश है या किसी की शरारत? […]

Read More
Delhi Uncategorized

रवांडा नरसंहार की याद में जगमग हुआ कुतुबमीनार

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। अफ्रीकी देश रवांडा में साल 1994 में हुए खौफनाक नरसंहार की 30वीं बरसी पर वहां के लोगों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए भारत ने रविवार को ऐतिहासिक कुतुब मीनार को रवांडा के झंडे के रंग की रोशनी से जगमग किया। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि […]

Read More
Delhi

इंडिया समूह की रैली ‘भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ’ रैली: BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया समूह की लोकतंत्र बचाओ रैली को “भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली” करार दिया है और कहा है कि ‘मोदी हटाओ’ के लक्ष्य पर काम करने वाले विपक्ष का जनता के हित और देश का विकास से कोई सरोकार नहीं है। BJP […]

Read More