PM देउबा के लिए कहीं कांटा न बन जाएं गगन थापा?

उमेश तिवारी


काठमांडू/नेपाल नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के खिलाफ खुद उनकी ही पार्टी के नेता खड़े हो गए हैं। नेपाली कांग्रेस के नेता गगन थापा ने प्रधानमंत्री पद के दावेदारी ठोक दी है। वह भी तब जब नेपाल के चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है।

नेपाली कांग्रेस में गगन थापा और शेर बहादुर देऊबा के बीच अनबन शुरू

नेपाल के आम चुनाव में किसी भी दल को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। इससे देश में चुनाव बाद गठबंधन बनाने के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा लगातार सातवीं बार पश्चिमी नेपाल के डडेलधुरा निर्वाचन क्षेत्र से भारी मतों से चुनाव जीत गए हैं। उनकी पार्टी प्रतिनिधि सभा में 10 सीटें जीत चुकी है।  वहीं 46 अन्‍य सीटों पर आगे चल रही है। वहीं विपक्षी केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN-UML ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है और 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। टीवी स्‍टार रबी लामिछाने की राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करके सभी दलों को चौंका दिया है।

विधवा ने पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

सभी दलों ने नए गठबंधन को लेकर चर्चा तेज कर दी है। इस पूरी बातचीत में मुख्‍य मुद्दा प्रधानमंत्री पद की कुर्सी बना रहा। नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा फिर से संसद के लिए चुन लिए गए हैं। उन्‍होंने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किया था। गगन थापा ने मंगलवार को अपनी जीत के बाद दिए गये भाषण में PM बनने की इच्‍छा को दोहराया। गगन थापा ने कहा, ‘आज से मैं नेपाली कांग्रेस के संसदीय पार्टी के चुनाव की तैयारी शुरू करूंगा।’ प्रधानमंत्री बनने के लिए गगन थापा को इस चुनाव में जीत हासिल करना जरूरी है।

नेपाली कांग्रेस में PM पद के कई दावेदार

गगन थापा चौथी बार नेपाल की संसद के लिए चुने गए हैं। थापा के इस दावे से अब प्रधानमंत्री शेर बहादुर के लिए मुश्किल बढ़ना तय है। सत्‍तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के चार्टर के मुताबिक केवल संसदीय पार्टी में चुना गया नेता ही प्रधानमंत्री पद के लिए दावा कर सकता है। यही नहीं गगन थापा के अलावा राम चंद्र पौड़ेल और प्रकाश मान सिंह भी प्रधानमंत्री बनने की तमन्‍ना रखते हैं। नेपाली कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पार्टी में विरोधी गुट शेखर कोईराला के खेमे से आने वाले गगन थापा को पहले अपने गुट का ही समर्थन हासिल करना होगा। उन्‍होंने कहा कि यह कहना अभी बहुत जल्‍दबाजी होगा कि कौन नेपाल का प्रधानमंत्री बनेगा।

नेपाली कांग्रेस के एक अन्‍य नेता ने कहा कि वर्तमान सत्‍तारूढ़ गठबंधन बना रहेगा, यह अभी निश्चित नहीं है। उन्‍होंने यह भी कहा कि कमल थापा एक बड़े दावेदार जरूर हैं लेकिन पूरे चुनाव परिणाम आने तक कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगा। कमल थापा ने अपनी दावेदारी के लिए पार्टी के अंदर समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। वहीं राजनीतिक विश्‍लेषकों का कहना है कि जनता के समर्थन और कई नेताओं के साथ के बाद भी गगन थापा का प्रधानमंत्री बन पाना अभी बहुत मुश्किल है। नेपाली कांग्रेस देश की कुल 165 सीटों में से 91 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अभी उसे संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनने के लिए ओली की पार्टी से जूझना पड़ रहा है। नेपाली कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके गठबंधन में शामिल अन्‍य दलों के वोट ट्रांसफर नहीं हुए, इस वजह से वे पिछड़ गए।

International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More