कल्किधाम के निर्माण पर लगी रोक हटाई जाए:  SP गोस्वामी

लखनऊ। कल्कि धाम के मुद्दे को लेकर कल्कि धाम के निर्माण कार्य को लेकर वहां के जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिसमें स्पष्ट रूप से वहां के स्थानीय सांसद का दबाव बताया जाता है। जिसके उन्होंने कहा है इससे आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है। स्कंद पुराण के अनुसार कल्कि भगवान का जन्म संभल में होगा वहां के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कल्कि धाम के आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

उसका निर्माण हर हाल में किया जाएगा मुख्यमंत्री से मांग की गई है। जो तत्काल हस्तक्षेप करें और वहां पर प्रशासन की द्वारा उत्पन्न की हुई स्थितियों को नजर रखते हुए वहां के जिलाधिकारी को निर्देशित करें कि कल्कि धाम के निर्माण कार्य में लगी रोक को तत्काल हटा लिया जाए कल की फाउंडेशन के सदस्य एसपी गोस्वामी ने बैठक में बताया कि कल की धाम का निर्माण को लेकर जो प्रशासन ने रोक लगाई है।

ये भी पढ़ें

प्रदेश की दर्जनों जेलों को मिले जेलर और डिप्टी जेलर

इस जनतांत्रिक तरीके से सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो विवश होकर के कल्कि धाम के कार्यकर्ताओं को और कल्कि धाम से संबंधित सभी लोगों को जिनकी भावनाएं कल्कि भगवान के साथ जुड़ी हुई हैं। वह सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे सरकार जहां एक और राम मंदिर का निर्माण कर रही है दूसरी तरफ काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण हो रहा है। तीसरे उज्जैन में निर्माण हो रहा है। चौथी तरफ मथुरा में निर्माण कार्य की जा रही है।

तो कल्कि धाम के निर्माण पर लगी हुई रोक के क्या कारण हैं या ऐसा कौन सा दबाव है जिसके कारण कल्कि धाम के निर्माण को रोक दिया गया है अत: सरकार से मांग की गई है, शीघ्र से शीघ्र कल्कि धाम के निर्माण में लगी रोक को हटाया जाए और कल्कि धाम का मंदिर भव्य मंदिर का निर्माण होने दिया जाए बैठक में अमिता पारुल राहुल द्विवेदी नितिन शर्मा अशोक सिंह सुशील द्वेदी सत्येंद्र पांडे पूजा अग्रवाल प्रदीप अरोड़ा आनंद मोहन गुप्ता नरेंद्र राठी सहित बहुत सारे लोग जो कल्कि धाम से जुड़े हैं वह सब लोग उपस्थित थे हरिओम ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

Uncategorized

जानिए… तंत्र ज्योतिष में चन्द्रमा का महत्व, जीवन में सुख-शांति का कारक होता है चन्द्रमा

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद चन्द्रमा को वैसे तो सुख-शांति का कारक माना जाता है…लेकिन यही चन्द्रमा जब उग्र रूप धारण कर ले तो प्रलयंकर स्वरूप दिखता है। तंत्र ज्योतिष में तो यह कहावत है कि चन्द्रमा का पृथ्वी से ऐसा नाता है कि मानो मां-बेटे का संबंध हो, जैसे बच्चे को देखकर मां के […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
Uncategorized

कांग्रेस महासचिव ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अहंकारी है मोदी सरकार

असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है BJP हार की हताशा में स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं मोदीः राय नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों […]

Read More