बेखौफ अपराधी: लखनऊ में एक और सनसनीखेज वारदात

दुबग्गा में युवती की निर्मम हत्या

दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका

खेत में चारों ओर बिखरा था खून, ग्रामीणों में काफी गुस्सा


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। यूपी की राजधानी में नौ साल पहले हुए महिला हत्याकांड के बाद भले ही बहू बेटियों के लिए कानून ने नया रूप ले लिया है, लेकिन लखनऊ में शुक्रवार को ऐसे ही एक दुस्साहसिक कांड ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। दुबग्गा क्षेत्र में जब कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद संजीदा होने का दावा कर रही थी कि तब इसी थानाक्षेत्र के मौरा खेड़ा गांव के बाहर दरिंदगी की हर हद पार कर दी गई। यहां एक युवती का खून से लथपथ शव शुक्रवार सुबह खेत में पड़ा मिला। खेत में चारों ओर खून बिखरा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है।

युवती की हत्या किए जाने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। खून से लथपथ शव को देखकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की हत्या किसने और क्यों की पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

,,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

एकादशी की पूर्व संध्या पर पुलिस चौकसी का दावा कर रही थी और हत्यारों ने एक युवती को मौत की नींद सुला दिया।
दुबग्गा क्षेत्र के मौरा खेड़ा गांव निवासी एक युवती घर से खेत में शौच के लिए निकली थी। वह देर रात घर नहीं पहुंची तो घरवालों को चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू की। शुक्रवार सुबह ग्रामीण गांव के बाहर स्थित खेत में शौच के लिए गए तो देखा कि युवती का खून से लथपथ शव पड़ा है। यह माजरा देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से गला रेता हुआ था और कपड़े अस्त व्यस्त थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों से उसकी हाथा पाई भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवती की हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

,,, गिर सकती है कई पुलिसकर्मियों पर गाज,,,

दुबग्गा क्षेत्र में खून से लथपथ मिली युवती की लाश को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस कभी कभार क्षेत्र में दिखती है। इससे पहले भी कई घटनाओं में पुलिसिया कार्रवाई और लापरवाही उजागर हो चुकी है। 17 जुलाई 2014 को मोहनलालगंज क्षेत्र में एक महिला की दरिंदगी के बाद कातिलों ने कत्ल कर दिया था। इस हत्याकांड में भी पुलिस का खूब झोल दिखाई दिया था। यही नहीं यहां कई ऐसी संगीन वारदातें हुईं जिनमें कहीं न कहीं पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हुए। कहीं इस सनसनीखेज मामले में भी तो लापरवाही नहीं। हालांकि पुलिस पुलिस अधिकारी इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। सवाल करने पर पुलिस का एक ही जवाब है कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही कातिल सलाखों के पीछे होंगे।

Central UP

राजनाथ सिंह की जीत के लिये गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका

लखनऊ। चंदरनगर गुरुद्वारे में महापौर सुषमा खड़कवाल,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह ने मत्था टेक राजनाथ की ऐतिहासिक जीत की कामना की। रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ की ऐतिहासिक जीत के लिए श्री गुरु सिंह सभा चंदरनगर(चंदरनगर गुरुद्वारा) में सतबीर सिंह राजू (उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार […]

Read More
Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More