रहस्य का कोहरा: बुजुर्ग मधुबाला हत्याकांड में कई अनसुलझे सवाल

  • पांच दिन बाद भी नतीजा सिफर
  • बुजुर्ग महिला की हत्या में कई गुत्थियां
  • कृष्णा नगर क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर


लखनऊ। कृष्णा नगर क्षेत्र के भोला खेड़ा निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला मधुबाला श्रीवास्तव की हत्या फिलहाल रहस्य के कोहरे में है और कई ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जिन पर पुलिस ज़वाब देने की स्थिति में नहीं है। लिहाजा मधुबाला की जान रंजिशन में ली गई या फिर संपति विवाद बना हत्या की वजह  इन अनसुलझे सवालों के जवाब में डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक का जवाब सिर्फ इतना भर है कि बिना विवेचना पूरी हुए कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।

,,,पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

पांच दिन पहले यानी मंगलवार की देर रात रिटायर्ड बैंककर्मी बुजुर्ग महिला मधुबाला श्रीवास्तव के घर में घुसकर बदमाशों ने बेरहमी से मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद घरवालों ने सूचीबद्ध बदमाश जेल में बंद ललित सोनकर और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कातिलों की गर्दन तक पहुंचने के लिए पुलिस ने गुरुवार को पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर से लंबी पूछताछ की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

ललित सोनकर ने पुलिस से कहा कि इस बाबत उसे कोई जानकारी नहीं है। जानकारों की मानें तो पुलिस भले ही जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर और उसके गुर्गों पर नजरें गड़ाए हुए है, लेकिन एक ओर करीबियों पर भी पुलिस का गहनता से फोकस है। यूं तो हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर और उसके गुर्गों पर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज है, लेकिन घटना में इस एंगिल पर भी चर्चा हो रही है कि इस हत्याकांड में किसी करीबी का हाथ माना जा रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस मृतका के संपत्ति और बैंक के खाते को लेकर गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मुस्कान के कई ज़वाब विरोधाभास रहा, जिसके बाद से पुलिस कातिलों तक पहुंचने के लिए कड़ियां जोड़कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More
Central UP

राजनाथ सिंह की जीत के लिये गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका

लखनऊ। चंदरनगर गुरुद्वारे में महापौर सुषमा खड़कवाल,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह ने मत्था टेक राजनाथ की ऐतिहासिक जीत की कामना की। रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ की ऐतिहासिक जीत के लिए श्री गुरु सिंह सभा चंदरनगर(चंदरनगर गुरुद्वारा) में सतबीर सिंह राजू (उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार […]

Read More
Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More