पारा में कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर दिनदहाड़े लूट

60-70 हजार रुपए लूटे, सड़क पर फायरिंग कर भागे लुटेरे

एजेंट के सिर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। कृष्णा नगर की पुलिस भोला खेड़ा निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी बुजुर्ग मधुबाला श्रीवास्तव हत्याकांड का राजफाश भी नहीं कर पाई थी कि गुरुवार को पारा क्षेत्र के आदर्श विहार कालोनी के पास असलहों से लैस बेखौफ लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े नमस्ते इंडिया दूध डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर कुलदीप मिश्रा के ऊपर गोलियों की बौछार कर नोटों से भरा बैग लूट लिया। सिर में गोली लगते ही वह गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद खूनी लुटेरे दहशत फैलाने के असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। सरेराह बीच सड़क पर हुई घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को अस्पताल भेजने के बाद आसपास के चौराहों पर वाहनों की चेकिंग कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

पारा थानाक्षेत्र के शिवपुरी स्थित आदर्श बिहार कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय कुलदीप मिश्रा नमस्ते दूध इंडिया कंपनी में कलेक्शन के एजेंट का काम करता है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह गुरुवार दोपहर दुकानों से रुपए कलेक्शन करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था।

कि रास्ते में घर की दहलीज से कुछ दूरी पर असलहों से लैस बदमाशों ने घेर लिया और नोटों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर बेखौफ बदमाशों ने कुलदीप मिश्रा के ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। सिर में गोली लगते ही वह गिर पड़ा। बदमाश नोटों से भरा बैग लूट लिया और असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले।

सूचना पाकर मौके पर डीसीपी दक्षिणी राहुल राज सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और घायल को एरा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डीसीपी दक्षिणी राहुल राज के मुताबिक घरवालों ने बताया कि कुलदीप मिश्रा हर कलेक्शन के लिए जाते हैं और उनके बैग में 60-70 हजार रुपए की नकदी थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लुटेरों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच लग रही थी। पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पूरे इलाके में नाकेबंदी की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

,,, पुलिस का भय ख़त्म!

बेखौफ बदमाशों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा। पारा क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई घटना से तो यही सच सामने आता है।
लुटेरों ने सरेआम कलेक्शन एजेंट को घायल कर उससे करीब 70 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने चेकिंग कराने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस छोटे छोटे गुड वर्क अपनी पीठ थपथपा रही थी कि इसी बीच लुटेरों ने पारा क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज वारदात कर दी। दोपहर करीब दो बजे लूट की घटना होने के बाद सक्रिय हुई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई। लूट और हाल ही में हुई बुजुर्ग महिला मधुबाला श्रीवास्तव की हुई हत्या के बाद बदमाशों में पुलिस का खौफ ख़त्म होने के उदाहरण इससे पहले भी बीते दिनों सामने आए हैं।

Central UP

राजनाथ सिंह की जीत के लिये गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका

लखनऊ। चंदरनगर गुरुद्वारे में महापौर सुषमा खड़कवाल,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह ने मत्था टेक राजनाथ की ऐतिहासिक जीत की कामना की। रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ की ऐतिहासिक जीत के लिए श्री गुरु सिंह सभा चंदरनगर(चंदरनगर गुरुद्वारा) में सतबीर सिंह राजू (उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार […]

Read More
Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More