जनपद गोंडा: फर्जी मृत्यु जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वाले गिरोह का खुलासा

तीन जालसाज गिरफ्तार

कुलदीप मिश्रा

लखनऊ। सूबे में फर्जी मार्कशीट या फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले जालसाजों का मकड़जाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
गोंडा जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है जो फर्जी मृत्यु जन्म प्रमाण पत्र बनाकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे थे। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 लैपटाप, एक अदद स्कैनर, तीन प्रिन्टर, पांच एंड्रायड मोबाइल, चार कीपैड मोबाइल, बीस आधार कार्ड, एक फिंगर प्रिंट स्कैनर, एक अदद, कैमरा व मुहर सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

एसपी गोंडा आकाश तोमर ने बताया कि चार अगस्त 2022 को मुख्य चिकित्साधिकारी महिला चिकित्सालय द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी/अधिकृत सी0आर0एस0 पोर्टल से मिलता-जुलता फर्जी पोर्टल बनाकर कूटरचित ढंग से जन्मप्रमाण पत्र तैयार किया जा रहा है। इस सूचना पर मुख्य चिकित्साधिकारी महिला चिकित्सालय की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसपी गोंडा आकाश तोमर ने घटना को संज्ञान में लेकर जल्द घटना का राजफाश करने के निर्देश दिए थे। बताया गया कि अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर प्र0नि0 कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर व साइबर/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया है।

कर उनके कब्जे से छह अदद लैपटाप, एक अदद स्कैनर, तीन अदद प्रिन्टर, पांच अदद एंड्रायड मोबाइल, चार अदद कीपैड मोबाइल, 20 अदद आधार कार्ड, एक अदद फिंगर प्रिंट स्कैनर, एक अदद, कैमरा व मुहर आदि बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु उक्त कार्य किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि फर्जी वेबसाइड के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण बनाने का कार्य हमलोगो द्वारा पिछले एक वर्ष से विभिन्न राज्यों में भी अपने डोमेन/वेबसाइड का प्रचार-प्रसार कर रिटेलर बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त किया जा रहा था।

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम रोहित कुमार (रोहित लोकवाणी केन्द्र संचालक) पुत्र घनश्याम नि0 भिटौरा मनकापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा। हालपता रोहित लोकवाणी केन्द्र स्टेशन रोड मेन बाजार मनकापुर गोण्डा, कृष्ण कुमार कनौजिया पुत्र रामनाथ निवासी हथिनास थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती व अभय श्रीवास्तव (सी0एस0सी0 जिला प्रबन्धक) पुत्र विजय कुमार श्रीवास्तव नि0 फलाहारी बाबा आई0टी0आई0 रोड गायत्रीपुरम थाना को0 नगर जनपद गोण्डा बताया।

Central UP

राजनाथ सिंह की जीत के लिये गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका

लखनऊ। चंदरनगर गुरुद्वारे में महापौर सुषमा खड़कवाल,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह ने मत्था टेक राजनाथ की ऐतिहासिक जीत की कामना की। रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ की ऐतिहासिक जीत के लिए श्री गुरु सिंह सभा चंदरनगर(चंदरनगर गुरुद्वारा) में सतबीर सिंह राजू (उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार […]

Read More
Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More