बेरहम शिक्षक की पिटाई से छात्र हारा ज़िन्दगी की जंग

घरवालों में खासा नाराज़गी, समर्थकों ने किया बवाल

अछल्दा थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज में


ए अहमद सौदागर


​​ लखनऊ । औरैया जिले के अछल्दा थानाक्षेत्र स्थित एक स्कूल में जरा सी ग़लती शिक्षक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और छात्र के ऊपर कहर बनकर टूट पड़ा और उसकी इतनी पिटाई की कि इलाज़ के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक औरैया जिले के अछल्दा थानाक्षेत्र स्थित आदर्श इंटर पढ़ने वाले दसवीं के छात्र दलित वैशोली गांव निवासी 15 वर्षीय निखित कुमार को सात सितंबर सितंबर को शिक्षक ने छात्र को बेरहमी पीटकर ज़ख्मी कर दिया था। घरवालों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इसके बाद करीब 18 सितंबर को छात्र ने आखिरी सांस ले ली।

बताया जा रहा है कि सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अश्वनी सिंह ने स्कूल में टेस्ट लिया लेकिन टेस्ट में ज़रा सी ग़लती की तो शिक्षक ने पिटाई कर दी। यही नहीं बताया जा रहा है कि अश्वनी सिंह ने उनके बेटे के बाल पकड़कर लात – और डंडों से इतना पीटा कि वह स्कूल में ही बेहोश हो गया था। बेरहम शिक्षक ने कुछ दिनों तक इलाज भी कराया था।

पिटाई से घायल छात्र की हालत को देखकर परिजनों ने पहले तो शिक्षक को धमकाया. वहीं, प्रिंसिपल के दखल के बाद टीचर अश्विनी ने उसका इलाज इटावा के एक एक निजी अस्पताल में कराने की बात कही। शिक्षक के मुताबिक इलाज के दौरान करीब 40 हजार का खर्च आया। डाक्टरों ने बताया कि बच्चे को बहुत सारी अंदरूनी चोटें आई थी। छात्र के पिता राजू दोहरे ने बताया कि ‘पिटाई की जानकारी जब हमने शिक्षक अश्वनी सिंह को उसके घर जाकर दिखाया तो वह नाराज हो गया।

इतना ही नहीं शिक्षक ने जाति सूचक गालियां देते हुए भगा दिया‌। इसके पीड़ित पिता रविवार को थाने गया और वहां शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने हालात देखते हुए उनके बच्चे को इलाज के लिए सैफई में एडमिट करा दिया। हालांकि, मामला गंभीर था और समय पर इलाज न मिलने की वजह से सोमवार सुबह बेटे निखित की मौत हो गई। SP चारू निगम ने बताया कि अछल्दा थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज में वैशाली गांव के रहने वाले निखित कुमार(15) की विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक अश्वनी सिंह ने बीती सात सितंबर को पिटाई कर दी थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है।

 

 

Central UP

राजनाथ सिंह की जीत के लिये गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका

लखनऊ। चंदरनगर गुरुद्वारे में महापौर सुषमा खड़कवाल,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह ने मत्था टेक राजनाथ की ऐतिहासिक जीत की कामना की। रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ की ऐतिहासिक जीत के लिए श्री गुरु सिंह सभा चंदरनगर(चंदरनगर गुरुद्वारा) में सतबीर सिंह राजू (उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार […]

Read More
Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More