संदिग्ध हालात में कार चालक की मौत

पत्नी एक शख्स पर लगाया हत्या का आरोप

कैंट क्षेत्र में हुई घटना का मामला


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। कैंट क्षेत्र के दिलकुशा क्षेत्र में एक 45 वर्षीय कार चालक राजेश द्विवेदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
गुरुवार सुबह उनका खून से लथपथ शव दिलकुशा रेलवे क्रासिंग के पास खड़ी कार में पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। राजेश पत्नी शीला ने उसके साथ काम करने वाले व्यक्ति पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। DCP पूर्वी प्राची सिंह का कहना है कि कार की हालत देख ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क हादसे में मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में फोरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल कराई जा रही है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

मूल रूप से जनपद रायबरेली के बछरावां बरनवा निवासी 45 वर्षीय राजेश द्विवेदी पत्नी शीला व बच्चों के साथ मान सरोवर योजना स्थित न्यू गुडौरा में किराए के मकान में रहते थे। शीला के मुताबिक उनके पति कार चालक थे और बुधवार शाम घर से सवारी छोड़ने की बात कहकर निकले थे। देर तक घर न लौटने पर घर वालों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो सुबह ट्रेवल एजेंसी मालिक ने फोन कर घटना की जानकारी दी तो मानो घर वालों के ऊपर कहर का पहाड़ टूट पड़ा और भागकर मौके पर पहुंचे।

मौके पर बेटे के साथ मौके पर पहुंची शीला पति का खून से लथपथ शव कैंट क्षेत्र के दिलकुशा रेलवे क्रासिंग के पास एसयूवी कार की सीट पर देखा तो वह बेसुध हो गई। शीला ने साथ में काम करने वाले एक व्यक्ति पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। DCP  पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त था और चालक की सीट पर राजेश द्विवेदी का शव पड़ा था। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सड़क हादसे में मौत हुई है। उनका कहना है कि फोरेंसिक टीम की मदद से छानबीन की जा रही है।

,,,, दिलकुशा रेलवे क्रासिंग पर चालक की मौत से सनसनी

,,,हालात कर रहे हत्या का इशारा,,,

,,, वारदात,,,

दिलकुशा रेलवे क्रासिंग के पास खड़ी एसयूवी कार के भीतर कई जगह खून की छींटे पड़ी थी। घटनास्थल के हालात पर गौर किया जाए तो कार की चालक सीट पर राजेश द्विवेदी का शव पड़ा था और गाड़ी की चाभी अलग पड़ी थी। राजेश द्विवेदी के सुधांशु का कहना है कि उनके पिता की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई है। उनकी हत्या कर शव को सीट पर रख दिया गया है। पत्नी शीला का आरोप है कि बिना जांच पड़ताल किए पुलिस बताने लगी हादसे में मौत हुई है। वहीं DCP  पूर्वी प्राची सिंह ने मौका मुआयना के बाद कहा कि राजेश द्विवेदी की मौत महज़ हादसा नहीं हो सकती। हत्या की दिशा में भी तफ्तीश की जा रही है।

 

Central UP

राजनाथ सिंह की जीत के लिये गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका

लखनऊ। चंदरनगर गुरुद्वारे में महापौर सुषमा खड़कवाल,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह ने मत्था टेक राजनाथ की ऐतिहासिक जीत की कामना की। रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ की ऐतिहासिक जीत के लिए श्री गुरु सिंह सभा चंदरनगर(चंदरनगर गुरुद्वारा) में सतबीर सिंह राजू (उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार […]

Read More
Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More