हल्द्वानी। दिल्ली से यहाँ पहुंची NIA की टीम ने यहाँ बनभूलपुरा इलाके में छापामारी की और इसके बाद टीम ने बिलाल मस्जिद के इमाम मो. आसिम को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई। शनिवार की सुबह से ही बनभूलपुरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
ये भी पढ़े
दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकवादी उमर से जुड़े मोबाइल के काल डिटेल को खंगालने में दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिली है। शुक्रवार की देर रात ढाई बजे दिल्ली पुलिस टीम ने दबिश देकर बिलाल मस्जिद के इमाम को उठाया।
ये भी पढ़े
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसे लेकर दिल्ली चली गई। वहीं दबिश के बाद संवेदनशील इलाका में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जो चारपहिया से लेकर दोपहिया वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। पुलिस फोर्स बिलाल मस्जिद के साथ ही मस्जिद के पास ही इमाम के आवास पर तैनात है।
