वडोदरा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राज्य क्रिकेट संघों को स्टेडियम के विकास के लिए सब्सिडी प्रदान करता है। इसी क्रम में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के लिए लंबित पड़ी BCA स्टेडियम की सब्सिडी को मंजूरी मिल गई है। अब यह पूरी राशि BCA को प्राप्त होगी। हाल ही में BCA की 85वीं वार्षिक आम सभा (AGM) आयोजित हुई थी, जिसमें सदस्यों ने सभी प्रस्तावों को बहुमत से मंजूरी दी। नियमों के तहत BCA ने आवश्यक दस्तावेज BCCI को सौंप दिए थे।
BCA के अनुसार, BCCI ने BCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास हेतु लंबित सब्सिडी राशि ₹49,61,59,912 + जीएसटी स्वीकृति दे दी है। BCA का कहना है कि यह राशि स्टेडियम के संचालन, सुविधाओं के आधुनिकीकरण और भविष्य की योजनाओं को और मजबूत करेगी। BCA अध्यक्ष प्रणव अमीन ने कहा कि यह रिम्बर्समेंट हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आगामी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की तैयारियों के बीच हमारी प्राथमिकता एक आधुनिक, सुगम और खिलाड़ियों तथा दर्शकों को उत्कृष्ट अनुभव देने वाला स्टेडियम विकसित करना है। (हिन्दुस्थान समाचार)
