भैरहवां । स्थानीय व्यापारिक मेले में प्रचार के नाम पर अश्लील डांस कराए जाने को लेकर आम जनमानस में भारी रोष देखा जा रहा है। मेले में पहुंचे भारतीय परिवारों, विशेषकर महिलाओं और युवतियों ने इस कार्यक्रम का कड़ा विरोध जताया है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंच पर जिस तरह का डांस प्रस्तुत किया जा रहा है, वह सार्वजनिक स्थल के अनुकूल नहीं है। साहिनी, लता , बबिता निवासी सोनौली, दीपिका, शकुन्तला निवासी नौतनवा, महिलाओं ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ मेला घूमने और खरीदारी करने आई थीं, लेकिन ऐसे प्रदर्शन देखकर वे असहज और शर्मसार महसूस कर रही हैं।
ये भी पढ़े
दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश,पायलट की मौत
कई महिलाओं ने कहा कि मेले का उद्देश्य पारिवारिक मनोरंजन और व्यापार को बढ़ावा देना होता है, लेकिन यहां “सामान बेचने के नाम पर अश्लीलता फैलाई जा रही है, जो समाज के लिए ठीक नहीं है। वृहस्पतिवार को भारतीय युवको के विरोध के बाद भी मेले में आयोजकों की ओर से फिलहाल किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल सकी है।
ये भी पढ़े
प्रेग्नेंट होने पर पहले कराया गर्भपात, फिर समाज के डर से शरीर पर डाल दिया तेजाब
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस तरह के कार्यक्रमों पर तुरंत रोक लगाने और मेले के माहौल को पारिवारिक व सुरक्षित बनाए रखने की मांग की है। मेले में चरमराई व्यवस्था और बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
