उमेश चन्द्र त्रिपाठी
काठमांडू। नेपाल में Gen-Z आंदोलन एक बार फिर उग्र हो गया है। बारा जिले के सेमरा एयरपोर्ट पर रविवार को भड़के प्रदर्शन के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया। UML के नेताओं महेश बस्नेत और शंकर पौड़ेल के आगमन का विरोध कर रही भीड़ को देखते हुए सेमरा की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।
ये भी पढ़े
ये इश्क नहीं आसांः बहू के प्यार में पागल बाप बना जल्लाद, फावड़े से बेटे को काट डाला

नेपाल में Gen-Z आंदोलन दोबारा भड़क उठा है और इसके केंद्र में है बारा जिला, जहां रविवार को सेमरा एयरपोर्ट के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। आंदोलनकारियों का गुस्सा UML नेता महेश बस्नेत के खिलाफ है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने पहले हुए Gen-Z आंदोलन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का समर्थन किया था। इसी मुद्दे को लेकर इलाके में पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ था।
ये भी पढ़े
हिंदू प्रेमिका से मिलने गए मुस्लिम युवक की बेरहमी से हत्या… लड़की का पिता- भाई गिरफ्तार
