राजेश जायसवाल
भैरहवा । हर साल की तरह इस वर्ष भी भैरहवा में लुंबिनी महोत्सव (व्यापारी मेला) भले ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।, लेकिन मेले में अव्यवस्था और महंगाई को लेकर आम जनमानस सहित भारतीय नागरिकों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है।वृहस्पतिवार को मेले में लगाए गए कई स्टॉल्स पर बाजार भाव से कहीं अधिक दामों पर सामान बेचे जा रहे हैं। ग्राहकों का आरोप है कि दुकानदार मनमाने रेट वसूल रहे हैं, जबकि वही सामान शहर के बाजार में काफी कम कीमत पर आसानी से मिल रहा है।
ये भी पढ़े
प्रेग्नेंट होने पर पहले कराया गर्भपात, फिर समाज के डर से शरीर पर डाल दिया तेजाब
इससे लोगों में भारी नाराज़गी है। खाने-पीने की दुकानों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। कई स्टालों पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह लापरवाह मिली। ग्राहकों का कहना है कि बासी और खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसा जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ सकते हैं। वहीं कई दुकानों पर घटिया क्वालिटी का सामान ऊँचे दामों पर बेचे जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।
ये भी पढ़े
दो पतियों को छोड़ा,आशिक से हुयी गर्भवती…और मिली सड़ी-गड़ी लाश!
स्थानीय नागरिक राकेस मद्देशिया, रमेश वर्मा, प्रिंस कुमार सन्तोष शर्मा निवासी नौतनवा गिरजेश, मनीष कुमार, सन्तोष कुमार निवासी ठूठीबारी, मुकेश, संजय लोध निवासी कोल्हुई, सहित कई लोगो ने बताया कि मेले के आयोजकों तथा प्रशासन से तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया कि समान बहुत महंगा है। और खाने पीने की चीजें बासी थी। बोलने पर मेले के दुकानदार का व्यवहार ठीक नही था। सभी लोगो ने कार्यवाही की मांग करते हुए ठगे जाने से बचाया जा सके और मेले की विश्वसनीयता बनी रहे।
