- SSB और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। महाराजगंज के निचलौल में SSB ठूठीबारी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार को हुई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निचलौल सब्जी मंडी के पीछे, मधवलिया फॉरेस्ट रोड स्थित डोमखाना इलाके में एक व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर सिसवा बुजुर्ग, महाराजगंज निवासी मिथलेश कनौजिया को पकड़ा। गिरफ्तार युवक के कब्जे से 12 ग्राम ब्राउन शुगर, एक बाइक और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
