शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट नजर आ रही है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मामूली गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की कमजोरी और बढ़ गई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इन दोनों सूचकांकों ने रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। पहले आधे घंटे का कारोबार होने के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनने लगा, जिसकी वजह से इस दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.032 प्रतिशत और निफ्टी 0.042 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

ये भी पढ़े

खूबसूरत गर्लफ्रेंड कैसे बनी कातिल…सुनकर रह जाएंगे दंग

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमपीवी) और टीसीएस के शेयर 1.57 प्रतिशत से लेकर 0.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, मैक्स हेल्थकेयर, सिप्ला, इंटरग्लोब एवियशन और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 1.80 प्रतिशत से लेकर 0.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,521 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,516 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,005 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 15 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़े

बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की फोन पर धमकी

बीएसई का सेंसेक्स आज 24.67 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,379.79 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण थोड़ी देर में ही ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 120 अंक से अधिक टूट कर 84,258.91 अंक के स्तर तक गिर गया। इसके थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से 84,712.79 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि ये मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। इस स्तर पर एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 26.84 अंक की कमजोरी के साथ 84,377.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़े

तोता-मैना की कहानीः 15 साल की गर्लफ्रेंड, 17 का प्रेमी

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 14.05 अंक फिसल कर 25,863.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण थोड़ी देर में ही ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 40 अंक से अधिक टूट कर 25,822.10 अंक तक पहुंच गया। हालांकि पहले 5 मिनट के बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 25,953.75 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 10.90 अंक की गिरावट के साथ 25,866.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 592.67 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 84,404.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 176.05 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,877.85 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।( हिन्दुस्थान समाचार)

Business

वाहन लोन लेने वालों की अपेक्षाओं में शीर्ष पाँच बदलाव

प्रेम कुमार ने बिज़नेस हेड- वाहन वित्त, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक इंदौर । लाखों भारतीयों के लिए, वाहन का मालिक होना केवल परिवहन का एक साधन नहीं है। यह गतिशीलता, स्वतंत्रता और प्रगति का प्रतीक है। जैसे-जैसे व्यक्तिगत आकांक्षाएँ विकसित हो रही हैं, वाहन ऋण प्रदाताओं से अपेक्षाएँ भी लगातार बढ़ रही हैं। आज के […]

Read More
Business

फार्म फाइनेंस और वर्किंग कैपिटल से जुड़ी पांच सबसे बड़ी प्रगतियाँ

उमेश अरोड़ा किसानों के लिए समय पर मिलने वाला पैसा उतना ही जरूरी है जितनी बारिश। इसी से वे बीज और खाद खरीद पाते हैं, मजदूरी दे पाते हैं और अपने पशुधन का पालन कर पाते हैं। पहले किसानों के लिए कामकाज चलाने के लिए वर्किंग कैपिटल जुटाना मुश्किल था, इसलिए वे अक्सर साहूकारों या […]

Read More
Business

सब्सक्रिप्शन के लिए खुला एम्मवी फोटोवोल्टिक का पब्लिक इश्यू, 18 नवंबर को होगी लिस्टिंग

नई दिल्ली। सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाने वाली एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च कर दिया गया। इस आईपीओ में 13 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद 14 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि 17 नवंबर को अलॉटेड शेयर […]

Read More