ट्रेनों में हाहाकार , छठ पर ‘लापता’ हुईं 12 हजार स्पेशल ट्रेनॆं

नया लुक ब्यूरो 

लखनऊ। भारतीय रेल का छठ पूजा पर 12 हजार स्पेशल ट्रेल चलाने का दावा दम तोड़ता नजर आ रहा है। स्थिति ये थी किट्रेन में यात्री भूसे की तरह ठूंसे हुए थे। यूं तो बिहार को जाने वाली सभी ट्रेनों में ऐसे ही हालात थे पर अवध आसाम ट्रेन की स्थिति ऐसी थी कि वाशरुम तक में यात्री भरे हुए थे। भारतीय रेल के आला-अफसर 12 हजार ट्रेन तो नहीं चला सके पर ट्रेन में भरी इस भीड़ की फोटो खींचने और विडियो बनाने पर पाबंदी लगा दी गयी। आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही किसी को भी ऐसा नहीं करने दे रहे थे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली-एनसीआर एवं पूर्वांचल की दिशा में रवाना हुई ट्रेनों में यात्री भूसे की तरह भरे हुए थे। कोच में सांस लेने की भी जगह नही थी। जनरल कोच की स्थिति तो अराजक हो चुकी थी। इस कोच में यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि खड़े होने तक की उचित जगह नहीं बची थी। ऐसे यात्री बिहार तक कैसे पहुंचगे इसका जवाब यात्रियों को भी नहीं मालूम था। सब चाहते थे बस किसी तरह छठ पर घर पहुंच जाएं। यहां दिलचस्प बात तो यह है कि रेल प्रशासन ने कोई इंतजाम करने के बजाय स्टेशन में फोटो-वीडियो लेने पर पाबंदी लग दी। दरअसल रेल की इस अराजक स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी था।

पत्नी और बच्चों के वियोग में दर-दर भटक रहा एक पति, जानिए क्या है इनकी करुण कहानी

ये स्थिति बिहार जाने वाली ट्रेनों में कई बार देखने को मिली। व्यवस्था में कमी और यात्रियों के अनियंत्रित रेले ने हालात बेकाबू कर दिए। ऐसा लग रहा था कि रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन का कोई नियंत्रण ही नहीं रहा। चारबाग स्टेशन पर प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर तक काम नहीं कर रहे थे। यात्रियों को बिना जांच स्टेशन में आने-जाने की अनुमति मिली हुयी थी। आरक्षित कोचों में अनधिकृत प्रवेश, खड़े खड़े यात्रा करने वाले यात्रियों की सैकड़ों शिकायतें आ रही थी पर रेल प्रशासन असहाय लग रहा था।

भांजे के प्रेम में पागल इस मामी ने किया थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, उठाया इतना खतरनाक कदम कि सुनकर उड़ जाएंगे होश

टीटीई ,आरपीएफ व जीआरपी के सिपाहियों की उपस्थिति के बावजूद नियंत्रण नहीं हो पा रहा था। तमाम यात्रियों का कहना था कि टिकट कन्फर्म होने के बावजूद उन्हें खड़े होकर सफर करना पड़ा। स्टेशन के प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो व तस्वीरों ने इस समस्या को और उजागर किया, जिसके बाद फोटो-वीडियो पर पाबंदी लगायी गयी। दरअसल छठ-त्योहार के दौरान घर लौटने वालों की संख्या बहुत अधिक होती है। रेलवे ने 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर डाली थी ऐसे में यात्री बेफिक्र थे पर ऐसी घोषणा हवाई ही रही और भीड़ के आगे सारी व्यवस्था धराशायी हो गयीं।

Central UP

ज्ञान डेयरी को मिला अंतरराष्ट्रीय फूड सेफ्टी सर्टिफिकेशन, स्वच्छता व गुणवत्ता पर बढ़ा भरोसा

लखनऊ। भारत के डेयरी उद्योग में खाद्य-सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सी.पी. मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. (ज्ञान डेयरी) ने अपने उत्तर प्रदेश स्थित उत्पादन केंद्रों में ISO 22000 : 2018 फूड सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम (FSMS) का ऑडिट सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है। यह ऑडिट टीएनवी ग्लोबल […]

Read More
Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

यूपी भी हाई अलर्ट पर…लखनऊ में कई जगहों पर फ्लैग मार्च

हजरतगंज और चारबाग समेत कई जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात, सघन वाहन चेकिंग नया लुक डेस्क लखनऊ। दिल्ली में हुए विस्फोट के मद्देनजर यूपी और राजधानी लखनऊ भी हाई अलर्ट पर आ गया है। कई इलाकों में पुलिस के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं। हजरतगंज,चारबाग और भीड़-भाड़ वाले इलाके में भारी पुलिस बल […]

Read More
Delhi homeslider National

लाल किले के पास कार में विस्फोट 10 लोगों के चिथड़े उड़े, 30 घायल, दिल्ली में हाई अलर्ट

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या किसी बड़ी आतंकी साजिश की आशंका नया लुक ब्यूरो नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार देर शाम पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ।  धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी […]

Read More