- 19 लोग जिन्दा जल गए थे बस में आग लगने से
- मोटर-सायकिल के पीछे बैठे युवक ने बतायी पूरी दास्तान
कुरनूल। इस सच्चाई पर शायद ही कोई यकीन करे एक बाइक से टक्कर बस में इतनी भयंकर आग का कारण बनेगी जिसमें 19 लोग जिन्दा जल गए। हादसे के समय बस में 43 लोग सवार थे । पुलिस की जांच में ऐसा ही चौंकाने वाला तथ्य शामिल हुआ है। पुलिस ने इस हादसे के सारे सबूत भी जुटा लिए हैं और बाइक में पीछे बैठे युवक ने भी पूरी कहानी बता दी। यह युवक सौभाग्य से बाल-बाल बच गया और उसे महज मामूली चोटें ही आईँ।
ये भी पढ़े
गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मनाने गए होटल…डॉक्टर साहब की मौत
कुरनूल में गुए इस भयानक हादसे की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। बस हादसे की पुलिस जांच में मोटल सायकिल में पीछे सवार येरीस्वामी से पूछताछ के बाद हादसे के अहम तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के दिन एर्रीस्वामी और शिवशंकर पल्सर बाइक पर सवार थे। वे आधी रात (लगभग दो घंटे) के बाद लक्ष्मीपुरम गांव से तुग्गली के लिए बाइक से निकले थे। रात में करीब 2 बजकर 25 मिनट पर उन्होंने केआईए शोरूम के पास एक पेट्रोल पंप पर 300 रुपये का पेट्रोल डलवाया। वहां से निकलने के कुछ ही देर बाद, शिवशंकर की बाइक चिन्नाटेकुरु के पास फिसल गया और सड़क के दाईं ओर डिवाइडर से टकरा गया।
ये भी पढ़े
हाथ पर लिखा सुसाइड नोट और होटल में दी जान…लेडी डॉक्टर ये कहानी
इस हादसे में शिवशंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक मोटरसायकिल के पीछे सवार येरीस्वामी को मामूली चोटें आईं। इसी बीच उसने सड़क के बीच में पड़े शिवशंकर को किनारे खींचकर मोटर सायकिल उठाने की कोशिश कर ही रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही बस ने मोटर सायकिल को टक्कर मार दी। मोटर सायकिल बस में फंस गयी और बस के साथ कुछ दूर तक घिसने लगी।
मोटर सायकिल के सड़क पर घिसने के दौरान ही पता नहीं किस तरह से बस में आग लग गई। बस में आग लगती देखकर येरीस्वामी डर गया और अपने गृहनगर तुग्गली भाग गया। कुरनूल जिले के एसपी विक्रांत पाटिल ने कहा कि, उलिंडाकोंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस दुर्घटना की आगे की जांच कर रही है।
