नई फिल्म के टाइटल और पोस्टर के साथ लौटा प्रभास का जबरदस्त अवतार

लखनऊ। पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर प्रशंसकों को एक शानदार तोहफा दिया है। अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म का टाइटल और पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। यह फिल्म प्रभास के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक बताई जा रही है, जिसका निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक पीरियड-एक्शन ड्रामा है जिसमें प्रभास एक स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में नज़र आएंगे।

ये भी पढ़े

भांजे के प्रेम में पागल इस मामी ने किया थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, उठाया इतना खतरनाक कदम कि सुनकर उड़ जाएंगे होश

फिल्म का नाम और पहला लुक हुआ जारी

जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी, फिल्म का आधिकारिक नाम ‘फौजी’ रखा गया है। निर्माताओं ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, पद्मस्तुः विजयी पार्थः पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः। गुरुविरहितः एकलव्यः जन्मनैव च श्रेष्ठ एषः॥ प्रभासहनु, फौजी हमारे इतिहास के छिपे हुए अध्यायों में से एक सैनिक। जन्मदिन मुबारक हो। यह श्लोक और कैप्शन फिल्म के ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण थीम की झलक देता है। पोस्टर में प्रभास का आधा चेहरा दिखाया गया है, जिसमें उनकी आंखों में गुस्सा और दृढ़ निश्चय साफ झलकता है। उनका लुक तीखा, रहस्यमयी और बेहद शक्तिशाली नजर आ रहा है मानो किसी योद्धा की आत्मा को जीवंत कर रहा हो।

ये भी पढ़े

गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मनाने गए होटल…डॉक्टर साहब की मौत

हनु राघवपुडी और प्रभास की जोड़ी पर टिकी उम्मीदें

फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘सीता रामम’ जैसी भावनात्मक और विजुअली शानदार फिल्म बनाई थी। अब वे प्रभास जैसे मेगास्टार के साथ मिलकर एक ऐसे किरदार को पर्दे पर लाने जा रहे हैं जो एक ओर देशभक्ति से जुड़ा है, वहीं दूसरी ओर एक इंसान के भीतर के संघर्ष को भी दिखाएगा। फिलहाल मेकर्स ने ‘फौज’’ की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म 2026 की शुरुआत में बड़े पैमाने पर रिलीज की जा सकती है। फिल्म की शूटिंग भारत और यूरोप के ऐतिहासिक लोकेशंस पर की जा रही है, जिससे यह एक भव्य सिनेमैटिक अनुभव बनने जा रही है।( हिन्दुस्थान समाचार)

Entertainment

संजय मिश्रा की ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का नया पोस्टर रिलीज

लखनऊ। अभिनेत्री महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। उनकी आगामी फिल्म का नाम है ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’, जिसकी पहली झलक पोस्टर के साथ पहले ही जारी की जा चुकी थी। अब फिल्म के निर्माताओं ने इसका दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, […]

Read More
Entertainment

नवंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी प्रभास ‘स्पिरिट’

नई दिल्ली। सुपरस्टार प्रभास जहां अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ के लिए सुर्खियों में हैं, वहीं उनकी दूसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ भी चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इस मेगा-प्रोजेक्ट का निर्देशन कर रहे हैं, और हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर एक महत्वपूर्ण […]

Read More
Entertainment

कैटरीना कैफ मां बनने के सात दिन बाद अस्पताल से लौटीं घर

नई दिल्ली। अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल हाल ही में माता-पिता बने हैं। सात नवंबर को कैटरीना ने मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। मां बनने के सात दिन बाद अब कैटरीना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। खास बात यह है कि अभिनेत्री बाल […]

Read More