अजय शुक्ला और बलकार सिंह समेत 31 IAS बिहार विधानसभा चुनाव कराएंगे

  • चुनाव आयोग ने बतौर ऑब्जर्वर किया तैनात
  • पहले चरण के लिए रवाना होंगे 16 अफसर

नया लुक ब्यूरो

लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 35 आईएएस बिहार भेजे जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने इनमें से 16 अफसरों की तैनाती पहले चरण के चुनाव के लिए और 15 अफसरों को दूसरे चरण के लिए तैनात किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत ये अधिकारी बतौर ऑब्जर्वर चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराएंगे।

ये भी पढ़े

हे भगवान! एक और किशोरी हुई गर्भवती, जानकर रह जाएंगे भौचक्के

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज ने बताया कि बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए भेजे जा रहे 16 आईएएस अधिकारियों में अजय कुमार शुक्ला, बलकार सिंह, चैत्रा वी, ओम प्रकाश, सेल्वा कुमारी जे, अमित सिंह बंसल, भानु चन्द्र गोस्वामी, प्रांजल यादव, उदय भानु त्रिपाठी, अनामिका सिंह, भवानी सिंह खंगारोत, गौरी शंकर प्रियदर्शी, जीएस नवीन कुमार और राजशेखर शामिल हैं।

ये भी पढ़े

चांदी के दामों में ऐतिहासिक उछाल, एक लाख 90 हजार पहुंची दो लाख पार कर सकते हैं दाम

ये अधिकारी बिहार में मतदान केंद्रों, मतदाता सूचियों, मतदान सामग्री और अन्य चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। ये आईएएस यह देखेंगे कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन हो रहा है कि नहीं। इसके अलावा मतदान प्रक्रिया सुचारू और निष्पक्ष ढंग से कराना भी इनकी जिम्मेदारी होगी। दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश के 15 अन्य आईएएस अधिकारियों को बिहार भेजा जाएगा। एम देवराज ने बताया कि इन अधिकारियों को 19 अक्टूबर को बिहार में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार में इस समय नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़े

हे भगवान! एक और किशोरी हुई गर्भवती, जानकर रह जाएंगे भौचक्के

सूत्रों के अनुसार, ये अधिकारी 16 अक्टूबर को बिहार में रिपोर्ट करेंगे। इनका कार्य मतदान केंद्रों की तैयारियों, मतदाता सूची, मतदान सामग्री और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना रहेगा। इन 16 अधिकारियों में अजय कुमार शुक्ला, बलकार सिंह, चैत्रा वी, ओम प्रकाश, सेल्वा कुमारी जे, अमित सिंह बंसल, भानु चन्द्र गोस्वामी, प्रांजल यादव, उदय भानु त्रिपाठी, अनामिका सिंह, भवानी सिंह खंगारोत, गौरी शंकर प्रियदर्शी, जीएस नवीन कुमार और राज शेखर शामिल हैं।

 

Analysis Bihar homeslider

बिहार की प्रचंड जीत से यूपी में नई इबारत लिखने के तैयारी

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने न सिर्फ वहां की राजनीति की तस्वीर बदल दी है, बल्कि उत्तर प्रदेश की सत्ता-समीकरणों में भी एक नई हलचल पैदा कर दी है। NDA ने बिहार में जैसा ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है, वह भाजपा के भीतर उत्साह का नया ज़रिया बना है। 243 सीटों में से 200 के […]

Read More
Analysis Bihar homeslider

नए भारत के विराट नेतृत्व के पक्ष में बिहार का जनादेश

स्थायित्व के साथ सुरक्षित भारत के निर्माण का आधार है बिहार का चुनाव परिणाम विपक्ष की हिंदूविरोधी अग्निधर्मा राजनीति को बिहार के लोगों ने नकार दिया आचार्य संजय तिवारी बिहार के चुनाव परिणाम आ चुके। जनादेश की आंधी में भारत विरोधी जुमलों का नामोनिशान मिट गया। बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया कि […]

Read More
Bihar homeslider

इनके टीवी प्रवक्ताओं ने डुबोई RJD सहित विपक्ष की नाव

नया लुक ब्यूरो बेहद बदतमीज मूर्ख और कुछ भी बोलने और टीवी पर ही लड़ने वाले प्रवक्ताओं ने RJD यानी तेजस्वी को हराया है। अखिलेश यादव को हरवाया है और पूरी कांग्रेस पार्टी को हरवाने में इन जैसे मूर्ख का बहुत बड़ा हाथ है। तेजस्वी यादव की हार में इन दोनों महिलाओं का योगदान सबसे […]

Read More