- चचेरे भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यूपी में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बेख़ौफ़ दरिंदों ने 13 वर्षीय एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोप है कि इस घिनौने कृत्य को कोई और ने नहीं बल्कि उसी के चचेरे भाई ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े
सीओ सदर अमर बहादुर सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम एक किशोर अपनी 13 वर्षीय चचेरी बहन को बहला-फुसलाकर एकांत में ले गया जहां पर दो लड़के का पहले से इंतजार कर रहे थे। उन तीनों ने बच्ची से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
ये भी पढ़े
सुनकर दहल जाएगा दिल: भारी ख़ौफ़ में शौहर , रात में बीवी बन जाती है नागिन
उन्होंने कहा कि लड़की की तबीयत खराब होने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। लड़की किसी तरह घर पहुंची और परिजन उसकी हालत देखकर उसे मंडलीय अस्पताल ले गये। सिंह ने बताया कि तीनों बाल अपचारियों को पकड़ कर करके उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
