- वारदात को अंजाम देकर भाग रहे कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। जिस पिता ने अपने लाडले को अंगुलियां पकड़कर चलना सिखाया और पाल-पोस कर बड़ा किया, लेकिन वही बेटा पिता के लिए काल बन गया। ऐसा ही एक मामला यूपी के फतेहपुर जिले के चुर यानी क्षेत्र में सामने आया, जहां एक कलयुगी बेटे ने रविवार देर रात रूपयों के लेन-देन को लेकर ईंट से वारकर मौत की नींद सुला दिया। आरोपी बेटा पुलिस विभाग में बतौर सिपाही के पथ पर तैनात है।
ये भी पढ़े
सुनकर दहल जाएगा दिल: भारी ख़ौफ़ में शौहर , रात में बीवी बन जाती है नागिन
अचानक हुई इस घटना की खबर मिलते ही गांव तो दूर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कातिल सिपाही को घेर लिया और पकड़कर उसकी पिटाई करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। SP फतेहपुर अनुप कुमार सिंह के मुताबिक हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित गौरा चुर यानी गांव निवासी 70 वर्षीय किशोर चंद्र पटेल का बेटा आदित्य पटेल कन्नौज जिले में यूपी पुलिस विभाग में बतौर सिपाही के पद पर तैनात है। इन दोनों वह छुट्टी पर घर आया था।
ये भी पढ़े
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात पिता और बेटे के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर के विवाद हो गया और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि सिपाही आदित्य के सिर पर खून सवार हो गया और ने ईंट से ताबड़तोड़ वारकर पिता को बेरहमी से मार डाला। शोर गुल सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस कातिल बेटे को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
