- मंच के सामने और आसपास होगा कड़ा सुरक्षा घेरा
- खुफिया एजेंसी, ATS व पुलिस के आलाधिकारी भी रहेंगे मौजूद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मान्यवर कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती की गुरुवार को आयोजित महारैली की सुरक्षा-व्यवस्था में 2114 पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बुधवार को रैली स्थल व उसके आसपास सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेते अधीनस्थों को कड़े दिशा-निर्देश दिए। रैली की सुरक्षा व्यवस्था में एसटीएफ, एटीएस के पुलिस के बड़े अधिकारी तथा कमांडो भी मुस्तैद रहेंगे। मंच के आसपास कमांडो व पुलिसकर्मियों का कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा।
ये भी पढ़े
सुल्तानपुर: चाची के साथ ही गंदा काम कर रहा था भतीजा, चाचा ने देखा, फिर…
रैली की सुरक्षा में ASP व एसपी स्तर 11 अधिकारियों के अलावा चार कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ, 1046 ट्रैफिक पुलिस, 21 प्रभारी निरीक्षक, 69 उपनिरीक्षक, 34 निरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षक 549 , महिला उपनिरीक्षक, 31, हेड कांस्टेबल 341, यातायात कांस्टेबल 745 व 165 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है।
