- योजना पर अंतिम मुहर नहीं पर ब्लू प्रिंट तैयार
नया लुक ब्यूरो
नयी दिल्ली। जिस सरकारी बंगले पर बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे वो अब सरकारी गेस्ट हाऊस में तब्दील हो जाएगा। दिल्ली की भाजपा सरकार ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली है। अब इस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। सरकारी की योजना के मुताबिक कैफेटेरिया युक्त इस गेस्ट हाऊस में और भी बहुत कुछ बदलने की योजना है। हालांकि अभी इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है पर अधिकारियों का कहना है कि बंगले को स्टेट गेस्ट हाऊस बदलने की योजना पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इस बंगले में जल्द ही शहर के अन्य राज्य भवनों की तरह पारंपरिक व्यंजन परोसने वाली एक कैंटीन शुरू हो सकती है। इस प्रस्ताव के अनुसार यहां एक पार्किंग स्थल, वेटिंग हॉल और अन्य सुविधाए भी मुहैया करायी जाएंगी।
उफ! नौंवी की छात्रा बनी एक बच्ची की मां… जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, इस सरकारी गेस्ट हाऊस में अधिकारी और मंत्री किराया देकर मीटिंग और ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए भी आकर ठहर सकेंगे। इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है। इस योजना का अंतिम रूप दे दिया जा रहा है। फिलहाल इस बंगले में 10 लोगों का स्टाफ मौजूद है अऔर इन पर ही घर के रखरखाव की जिम्मेदारी है। केन्द्र सरकार और भाजपा ने राजधानी के छह, फ्लैग रोड पर स्थित इस बंगले के रेनोवेशन के लिए केजरीवाल पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया था।
दिल्ली में इस शख्स ने सोशल मीडिया पर दी हिंदू देवी-देवताओं को गाली, जानें क्या है मामला
दिल्ली के चुनावों में भी भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया था और सरकार बनाने में सफल हो गयी थी। राजनीति के जानकारों का कहना है कि ऐसा करके वर्तमान भाजपा सरकार उनके माथे पर काला टीका लगा रही है। भाजपा का मानना है कि गेस्ट हाऊस बनने के बाद यहां हर आने-जाने वाला इसकी चर्चा करेगा और उनके शुचिता के आदर्श पर भी सवाल उठेंगे।

