रितेश पांडे की भोजपुरी फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ सिनेमाघरों में हुआ रिलीज़

वाराणसी। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार गायक रितेश पांडे अब दर्शकों के सामने एक नए और दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं सिनेमा घरों में। यशस्वी फ़िल्म्स के बैनर तले बनी उनकी फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ 26 सितम्बर से वाराणसी के आनंद चित्र मंदिर में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म के निर्माता संजय गुप्ता ने बताया कि ‘भ्रष्टाचार’ न सिर्फ़ एक मनोरंजक थ्रिलर है, बल्कि यह समाज में जागरूकता और सच्चाई की लड़ाई को भी सामने लाती है।

फिल्म की कहानी और विशेषताएं

इस फिल्म में रितेश पांडे एक ईमानदार और साहसी पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार को बेनक़ाब करने के मिशन पर निकलता है। फिल्म की कहानी समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आम आदमी की आवाज़ को मज़बूती से पेश करती है।

निर्देशक एच एस पवन ने बताया कि फिल्म का प्रोडक्शन यशश्वी फिल्म्स क्रिएशन ने किया है और इसमें रितेश पांडे, अयाज़ खान, सुशील सिंह, विनीत विशाल और नितीश कुमार जैसे कई प्रमुख भोजपुरी नायक अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की नायिका प्राप्ति शुक्ला गुजराती फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है और हिन्दी के कई सीरियलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं।

रितेश पांडे ने बताया कि यशस्वी फ़िल्म्स की भोजपुरी फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मेल प्रदान कर रही है। वाराणसी के दर्शकों के लिए 26 सितम्बर से आनंद चित्र मंदिर में इसका विशेष प्रदर्शन शुरू हो चुका है और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Entertainment

संजय मिश्रा की ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का नया पोस्टर रिलीज

लखनऊ। अभिनेत्री महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। उनकी आगामी फिल्म का नाम है ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’, जिसकी पहली झलक पोस्टर के साथ पहले ही जारी की जा चुकी थी। अब फिल्म के निर्माताओं ने इसका दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, […]

Read More
Entertainment

नवंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी प्रभास ‘स्पिरिट’

नई दिल्ली। सुपरस्टार प्रभास जहां अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ के लिए सुर्खियों में हैं, वहीं उनकी दूसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ भी चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इस मेगा-प्रोजेक्ट का निर्देशन कर रहे हैं, और हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर एक महत्वपूर्ण […]

Read More
Entertainment

कैटरीना कैफ मां बनने के सात दिन बाद अस्पताल से लौटीं घर

नई दिल्ली। अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल हाल ही में माता-पिता बने हैं। सात नवंबर को कैटरीना ने मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। मां बनने के सात दिन बाद अब कैटरीना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। खास बात यह है कि अभिनेत्री बाल […]

Read More