- नगर को स्वच्छ रखने के लिए जन-जन का सहयोग आवश्यक : त्रिपाठी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/महराजगंज। सितम्बर से दो अक्टूबर तक चल रहे”स्वच्छता ही सेवा”अभियान के तहत आज नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने नगर के रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को कूडेदान वितरित करते हुए व्यवसायियों से पालीथीन का प्रयोग न करने व तय मानक के थैले में सामान देने के लिए जागरूक किया।
ये भी पढ़े

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि “आप लोगों के दुकान से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें और लोगों से भी इस अभियान का हिस्सा बनने को कहें तथा तय मानक के थैले उपयोग करते हुए नगर को स्वच्छ बनायें रखने में अपना सहयोग दें। इस दौरान रवि त्रिपाठी, लिपिक दीपू प्रजापति, विंध्याचल सिंह एवं अमित कन्नौजिया,कमलेश पासवान, मनोज वरुण, मजीद, संजय व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े
नंगी होकर पुलिस चौकी पहुंची महिला, वहां किया नंगा नाच, खबर पढ़कर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
