- पहले ओला बुक कराया फिर चिनहट क्षेत्र में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया
- शव बाराबंकी जिले के देवा रोड पर किसान पथ किनारे झाड़ियों से बरामद
- गले में धागा और कपड़ों से घरवालों ने शव की पहचान
- घटना में इस्तेमाल देशी तमंचा व कारतूस बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र स्थित टिकरी खुर्द गांव निवासी रामचन्द्र यादव का 35 वर्षीय बेटा सर्वेश यादव ओला चला कर परिवार का गुजर-बसर करता था। रोज की तरह वह 20 अगस्त 2025 को घर से ओला लेकर निकला लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। घर न पहुंचने पर घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सफलता न मिलने पर रामचन्द्र यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर चालक सर्वेश यादव की तलाश शुरू की। यह घटना मानो पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं थी।
ये भी पढ़े
नाबालिग प्रेमिका ने ऐसा काटा बवाल कि पुलिस रह गई सन्न, जानें क्या था मामला
इंस्पेक्टर मलिहाबाद की टीम सर्वेश की खोजबीन कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस को कुछ सुबूत हाथ लग गए और कातिलों के करीब पहुंच गई। सोमवार को इस सनसनीखेज मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने तीन खुनी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर सर्वेश का शव देवा रोड पर किसान पथ किनारे झाड़ियों से बरामद किया। पुलिस को इनके पास से मृतक का मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं।

इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि पकड़े गए तीनों ने अपना नाम सौरभ यादव उर्फ शेरा सिंह, विजय यादव पुत्र मन्ना यादव व अखिल यादव बताया। तीनों आरोपी चिनहट क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी गांव के रहने वाले हैं। इनका एक साथी सीतापुर व हाल पता चिनहट निवासी अरविंद फरार है। पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी की खोज में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सनद रहे कि मलिहाबाद क्षेत्र स्थित टिकरी खुर्द गांव निवासी रामचन्द्र यादव का 35 वर्षीय बेटा सर्वेश यादव ओला चलाकर परिवार का जीवन यापन करता था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों खूनी लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग हजरतगंज से सर्वेश की ओला बुक कराया और वह जैसे ही चिनहट क्षेत्र स्थित इंदिरा डैम के पास पहुंचा तो लूटपाट के उसकी गोली मारकर हत्या किए जाने की बात स्वीकार किया। हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद कातिलों ने शव को देवा रोड पर किसान पथ किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था।
ये भी पढ़े
नंगी होकर पुलिस चौकी पहुंची महिला, वहां किया नंगा नाच, खबर पढ़कर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
