आशीष द्विवेदी
लखनऊ। शारदीय नवरात्र पर्व पर किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसके मद्देनजर बस्ती जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ रूधौली स्वर्णिमा सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रूधौली विजय कुमार व नायब तहसीलदार नीरज सिंह की मौजूदगी में रविवार को सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान अफसरों ने दुर्गा जी की प्रतिमा रखने और इस दौरान होने वाले कार्यक्रम जैसे कि जागरण, रामलीला व मूर्ति विसर्जन के लिए स्थानीय लोगों से साझा किया।
पुलिस अफसरों ने इस दौरान सुरक्षा की द्रष्टिगत बालू, पानी के अलावा आग लगने पर उसे बुझाने के उपकरण के लिए बताया। यही नहीं मीटिंग में यह भी बताया गया कि सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा ताकि आयोजन में शामिल हर किसी की गतिविधियों की जानकारी मिल सके। सीओ रूधौली स्वर्णिमा सिंह ने मीटिंग में शामिल हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन स्थान व प्रतिमा को ले जाने वाले वाहनों रास्तों के बारे में जानकारी ली और दी।
मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग में डॉक्टर जितेंद्र शुक्ला व आदित्य भट्ट, दुर्गा प्रतिमा आयोजन सुरेश भट्ट, सोनू,राम , वीरेंद्र, सोच, लक्ष्मी राम,राकेश गौड़, राजेश गौतम, रामचरण, राम भरोसे, कृष्णपाल यादव, पृथ्वीराज पांडे, रामचंद्र,सनी कुमार,मनोज कुमार, मोनू,बबलू, कुलदीप कुमार, रामकृपाल यादव, सनी, रंजीत कुमार, मस्तराम यादव,बिरजू निषाद, इंद्रमणि सिंह, रंजीत निषाद, महेंद्र निषाद इस मौके पर स्थानीय व्यापारियों से लेकर कई लोग मौजूद रहे।
