
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बुधवार को चिनहट कस्बे में अलम का जुलूस दोपहर करीब दो बजे निकाला जाएगा। इस मौके पर शांति-व्यवस्था कायम रखने के द्रष्टिगत इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पूरे चिनहट कस्बे में दल-बल के साथ मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च किया।
इंस्पेक्टर चिनहट की अगुवाई में पुलिस बल ने सतरिख रोड स्थित बड़ी मस्जिद से होते हुए एल्डिको तिराहा, इस्लामिया मदरसा स्थित बड़ी चौक, चिनहट तिराहे के पास सैयद मीरा शाह पहलवान बाबा रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह के बाद कहां-कहां से ताजिया रखी जाएगी इसे लेकर गहनता से निरीक्षण किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के अलावा कस्बा चौकी प्रभारी सुशील कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस के जवान मौजूद थे।