
- देखते ही देखते दोनों टैंकर बन गए आग का गोला
- आग की लपटें देख इलाके में मचा हड़कंप
- काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
लखनऊ। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन ऑयल के डिपो के बाहर खड़े दो टैंकरों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलते पुलिस और एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इससे पहले दोनों टैंकर जलकर राख हो चुके थे।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरे इलाके हड़कंप मच गया।
आग कैसे लगी खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था। पुलिस और फायर ब्रिगेड अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
सरोजनीनगर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को इंडियन ऑयल डिपो के बाहर खड़े दो टैंकरों में भीषण आग लग गई है। वहां पर मौजूद लोग जबतक कुछ समझ पाते कि इससे पहले आग विकराल रूप धारण कर लिया था।
आग की लपटें दूर तलक दिखाई दे रही थी।
बताया जा रहा है कि यहां इंडियन ऑयल का डिपो है और यहीं से टैंकरों में ऑयल भर सप्लाई के लिए जाता है। डिपो से ऑयल लेने जाने से पहले टैंकर यार्ड में खड़े रहते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।