
- मौके एक अवैध असलहा, तीन मोबाइल फोन व नकदी बरामद
- गिरफ्तार आरोपी कई घटनाओं को देने की बात कबूली
लखनऊ। हरदोई जिले से आकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर एक इंस्पेक्टर जीआरपी धर्मवीर सिंह और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गिरोह के एक सदस्य को शुक्रवार को मुठभेड़ में दबोच लिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस को इसके पास से एक अवैध असलहा, कारतूस व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
जीआरपी रेलवे अधीक्षक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को इंस्पेक्टर जीआरपी धर्मवीर सिंह दल-बल के साथ रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।
बताया गया कि इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जीआरपी पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह बेखौफ होकर पुलिस टीम फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। जीआरपी पुलिस भी जवाबी कार्रवाई शुरू की तो गोली लगने से बदमाश लंगड़ा होकर वहीं गिर पड़ा। इंस्पेक्टर जीआरपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की पहचान हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र स्थित इमलिया गांव निवासी 35 वर्षीय फिरोज के रूप में हुई।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो रेलवे स्टेशनों पर आते-जाते यात्रियों का बैग, मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर भाग निकलते हैं। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि चोरी किए गए मोबाइलों को सस्ते दामों में बेचकर अपनी महंगी शौक पूरा करता था।
पुलिस को पकड़े गए आरोपी के पास से एक अवैध असलहा, तीन मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई है। जीआरपी रेलवे अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और इसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।