
- तीन लुटेरे गिरफ्तार, पकड़े गए गिरोह में नाबालिग शामिल
- पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा लूट की चेन व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस और पूर्वी जोन की सर्विलांस व क्राइम की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में काफी दिनों से आतंक का पर्याय बन चेन लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश कर तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में एक नाबालिग शामिल है। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में लूट की चेन व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक 11 जून को गोमतीनगर क्षेत्र में रहने वाली गरिमा राय से सरेराह चेन लूट की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर गोमतीनगर, पूर्वी जोन की सर्विलांस व क्राइम टीम को लुटेरों की खोज में लगाया गया।
पुलिस की टीमें जांच-पड़ताल कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि एक ऐसा गिरोह है जो एक नाबालिग लड़के से राह चलती महिलाओं के गले से चेन लूटकर फुर्र हो जाते हैं। इस सूचना पर गोमतीनगर पुलिस और पूर्वी जोन की सर्विलांस व क्राइम टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बाइक सवार तीन लड़के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक पर सवार लड़कों को रूकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने गोमतीनगर क्षेत्र स्थित खरगापुर निवासी विमल रावत व ग्वारी निवासी सिद्धार्थ यादव बताया। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में एक लुटेरा नाबालिग है। डीसीपी पूर्वी के मुताबिक पूछताछ में विमल और सिद्धार्थ ने बताया कि चेन लूट की घटना को अंजाम नाबालिग देता।
यह भी बताया कि इससे पहले भी कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं और जेल से छूटने के बाद फिर संगठित गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।