
वाराणसी CP-PRO दीपक राणावत की प्रोफाइल-फोटो लगाकर मैनपुरी की अनीता यादव से ठगे गए थे 16 लाख, DCP की जांच में दरोगा को मिला क्लीनचिट, PRO दीपक राणावत की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज किया गया। वही कमिश्नरेट की पुलिस ने मथुरा से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीसीपी सरवरणन टी़, ने बताया पूछताछ, सर्विलांस और मोबाइल की कॉल डिटेल रिकार्ड की मदद से डीसीपी क्राइम की जांच में दीपक राणावत की संलिप्तता नहीं मिली। क्राइम ब्रांच और कैंट थाने की संयुक्त पुलिस ने मथुरा निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली है।